हॉस्टल में अव्यवस्थाओं को लेकर धरना प्रदर्शन के बाद छात्रावास अधीक्षिका की हुई छुट्टी….

छात्रावास अधीक्षिका के खिलाफ छात्राओं ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया था। इसके बाद छात्रावास अधीक्षिका को हटा दिया गया है।
बिलासपुर। छात्रावास में अव्यवस्थाओं को लेकर छात्राओं के प्रदर्शन के बाद छात्रावास अधीक्षिका की छात्रावास से छुट्टी हो गई है। छात्रावास अधीक्षिका को हॉस्टल से हटाते हुए मूल पद के लिए कार्य मुक्त कर दिया गया है।
पचपेड़ी विकासखंड मस्तूरी में 100 सीटर करने छात्रावास में संगीता टंडन अधीक्षिका के पद पर पदस्थ थी। उनके खिलाफ आज छात्राओं ने सड़क पर चक्कर जाम करते हुए जमकर आरोप लगाए। छात्राओं ने बिलासपुर मस्तूरी बलौदा बाज़ार मार्ग में चक्का जामकर दिया। छात्राओं का आरोप है कि उन्हें हॉस्टल में गुणवत्ता पूर्ण सुविधा नहीं मिल रही है। उन्होंने बेहतर खेल सामग्री पोषण युक्त भोजन कंप्यूटर और लाइब्रेरी की मांग की थी। छात्राओं की शिकायत थी कि उन्हें एक्सपायरी भोजन और नाश्ता दिया जा रहा है जिससे उनकी सेहत पर रहा है। मेनू के आधार पर भोजन न मिलना। खेलकूद सामग्री की कमी और दवाई की अनुपलब्धता जैसी गंभीर समस्याओं के अलावा पीने के साफ पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने की मांग उन्होंने उठाई थी।
छात्राओं का कहना था कि हॉस्टल वार्डन द्वारा बच्चों और पेरेंट्स के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा बाथरूम में वीडियो बनवा कर वायरल करने की धमकी दी जाती है।
इसके बाद छात्रावास अधीक्षिका के पद पर पदस्थ संगीता टंडन को हटाते हुए उनके मूल पद शासकीय हाई स्कूल मानिक चौरी विकासखंड मस्तूरी के लिए कार्य मुक्त कर दिया गया है।
उनके जगह यमुना कांत शिक्षिका एलबी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पताईडीह संकुल– पचपेड़ी विकासखंड मस्तूरी को छात्रावास अधीक्षिका का चार्ज दिया गया है।