Blog

होटल EMPEROR PARADISE में फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन का आयोजन 22 को…..जूनियर और सीनियर वर्ग के लोग ले सकते है भाग….पहली बार हो रहा बड़ा आयोजन…..

शहर के सबसे बड़े बेंकिट हाल में होगा यह आयोजन

खुला चैलेंज होने से लोगो में बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा

प्रदेश के अलावा बाहर के भी प्रतियोगी ले सकते है भाग

पंजीयन करवाने की अंतिम तिथि 21सितंबर 2024 तक

शहर में हो रहा है पहली बार बड़ा आयोजन

फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन की तैयारियां जोरो से

बिलासपुर / वैसे तो आपने नए नए स्टाइल में फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन देखा होगा….जिसमे एक उम्र और एक सीमित लोग होते है…लेकिन हमारे बिलासपुर जिले के शहर के मध्य एक होटल में अद्भुत और नए अंदाज में फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन होने जा रहा है….जिसकी कल्पना शायद आप लोगो ने भी नही की होगी….दरअसल करबला रोड स्थित होटल EMPEROR PARADISE जो यश पैलेस में है…..वहां पर पहली बार बड़े स्तर पर 22 सितंबर 2024 को फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन होने जा रहा है…जिसमे जूनियर वर्ग का सुबह 12 बजे से दोपहर 2 बजे रहेगा…..और सीनियर वर्ग का शाम 6 बजे से 8 बजे तक होगा …जिसमे भाग
लेने वाले प्रतियोगी 21 सितंबर तक अपना नाम लिखवा कर पंजीयन करवा सकते है…..HOTEL
EMPEROR PARADISE के संचालक असित पाल सिंग जुनेजा और यश जुनेजा ने बताया की यह आयोजन पहली बार हो रहा है..इसमें किसी तरह का कोई भी प्रतिबंध नहीं है जिला, प्रदेश और बाहर से भी लोग आकर भाग ले सकते है….इसलिए इसमें 2 वर्ग में बांटा गया है जिसमे जूनियर और सीनियर शामिल है….जूनियर में 2 साल से लेकर 10 साल तक और सीनियर में 11 साल से लेकर जिसको भाग लेना है वो ले सकता है….यह एक तरह का खुला चैलेंज है….इसमें FIRST SECOND,और थर्ड अजीत 2024 इनाम रखा गया है….साथ ही भाग लेने वालो को सर्टिफिकेट दिया जाएगा…जिसकी तैयारियां जोरो से की जा रही है…..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *