Blog

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन की प्रदेश उपाध्यक्ष मुक्ता यादव (दबंग दीदी ) बनते ही कह दी बड़ी बात…

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और CM साय की धर्मपत्नी कौशिल्या साय ने दी बधाई
अजीत यादव स्टेट हेड मो.9755116815

रायपुर /जशपुर राष्ट्रीय अध्यक्ष जय सिंह यादव के द्वारा लोगों को उनकी अधिकार ,शिक्षा, स्वास्थ्य लाभ,रोजगार, बिजनेस ,हर अच्छी क्षेत्रों मे आगे रहने के लिए कानून की जानकारी के लिए किसी के साथ अत्याचार हो रहे हैं उसे रोकने के लिए पुरे भारत में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार फाऊंडेशन का गठन किया जा रहा है ताकि लोग अपने हक को जान सके और हक की लड़ाई लड़ने मे सक्षम हो सके इसी उद्देश्य से छत्तीसगढ़ में भी महिला टीम तैयार किया जा रहा है जिसमें जशपुर जिले की दबंग दीदी के नाम से महसुर मुक्ता देवी यादव को महिला प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है उनके कुशल नेतृत्व और मानव समाज के प्रति सेवा भाव को देखते हुए उन्हें यह ज़िम्मेदारी दी गई है ताकि मुक्ता यादव अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के साथ जुड़कर इस नेक मानव हित में और बेहतर कार्य करें इस नियुक्ति पत्र मुक्ता यादव ने मानवाधिकार फाउंडेशन के अध्यक्ष जय सिंह यादव व राष्ट्रीय सचिव अजीत यादव का आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने कहा कि मैं 24 घंटे मानव सेवा में लगी रहूंगी मैं अंतरराष्ट्रीय मानवधिकार की दिशानिर्देश पर काम करती रहूंगी लोगों की सहयोग करती रहूंगी और सभी लोगों को शिक्षा के क्षेत्र मे जागरूकता अभियान चलाकर उनकी हक की जानकारी दूगीं कानून के बारे मे जानकारी दूगीं केंद्र सरकार राज्य सरकार की जितनी भी योजनाएं संचालित है सभी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर मे बसे हमारे भाई बहनो को मिले ऐसे लगातार प्रयास करती रहूंगी प्रदेश उपाध्यक्ष की नियुक्ति होने पर मुक्ता यादव दबंग दीदी ने अंतरराष्ट्रीय मानवधिकार फाऊंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय सिंह यादव व राष्ट्रीय सचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी अजीत यादव सहित सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की आभार व्यक्त किया जो मुझे इस छोटी सी कार्यकता को इतनी बड़ी प्रदेश उपाध्यक्ष की दायित्व सौंपा है मैं अपने पद की गरीमा बनाकर रखुगी मै बहुत जल्द ही पुरे छत्तीसगढ़ में टीम तैयार करूंगी मुक्ता देवी यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष बन गया है करके उनके चहेतों को पता चलते ही वैसे ही लोगों के द्वारा बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया जशपुर सहित पुरे छत्तीसगढ़ मे खुशी का माहौल बन गया

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और मुख्यमंत्री साय की धर्मपत्नी कौशिल्या साय ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन करने के साथ लोगों की सेवा करने की बात श्री साय साहब जी के द्वारा कहा गया हैं साथ ही पदमश्री फूलबासन यादव व जगेश्वर यादव पदमश्री ने भी बधाई दिए हैं बधाई देने वाले में जिसमें अंजू साय ,ललिता साय,अंजू यादव ,मंजू जायसवाल, सरिता राजपूत ,कविता साहू ,डां. सविता ,डां. कमला देवी, अनिल कुमार, महेश कुमार ,दिनेश कुमार ,अंकित सिंह ,मिलेश,त्रिलोचन यादव , साय ,कुंदन सिंह ,गंगा यादव,सहित पुरे प्रदेश भर से बधाई दिया जा रहा है लगातार यही प्रयास रहा हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *