अत्यधिक शराब सेवन से हुई मौत,शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में पुलिस ने किया खुलासा

सीसीटीवी और आसपास के लोगो से भी पूछताछ की
बिलासपुर । तखतपुर अंतर्गत ग्राम सिलतरा में एक युवक की संदिग्ध स्थिति में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में खुलासा करते हुए बताया कि शराब के सेवन करने से अचानक आए मौत हार्ट अटैक से हुई है।
तखतपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 6 बजे मृतक की पत्नी झाड़ू लगाने बाहर निकली और घर के पास उसकी लाश देखी ।लाश पर चेहरे और सिर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए,जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। और जांच शुरू कर दी। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच की ।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि मृतक रसिक गुप्ता पिता हितकिशोर (38 वर्ष) जो ब्रज रेडीमेड कपड़ा दुकान का संचालक था। वह शराब का सेवन करता था जिसके कारण कार्डियक अटैक होने से उसकी मृत्यु हुई है।
कपड़ा कारोबारी शराब पीने का आदि था
पुलिस ने बताया कि कपड़ा कारोबारी शराब पीने का आदि था और रोज वह नशे में घर आता था।देर रात भी वह नशे में था और अचानक उसको कार्डियक अटैक आ गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
जबकि इस मामले में आसपास के सीसीटीवी और लोगो से पूछताछ भी की गई है।लेकिन कही कोई शक वाली बात सामने नहीं आई है।
अफवाह थी चुनावी रंजिश
पुलिस ने बताया कि जिस तरह से लोग यह बता रहे थे और सोशल मीडिया में भी चला है कि चुनावी रंजिश के कारण किसी ने उसकी हत्या कर दी है।यह सब भ्रम है झूठी खबर और अफवाह फैलाया जा रहा है।इसके बाद भी इसकी बारीकी से जांच की गई है।
मोहल्ले वाले और आसपास के लोगो ने जताई है हत्या की आशंका
चर्चा यही है कि जिस तरीके से कपड़ा कारोबारी के शरीर पर चोट के निशान है और आंख के पास काले धब्बे दिख रहे है उससे यही लगता है कि किसी ने उसकी पिटाई की है।उसके बाद जब उसकी मौत हुई तो आरोपी फरार हो गए। हालाकि पुलिस ने सीसीटीवी के हिसाब से बताया कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है।लेकिन हत्या की खबर से पूरे तखतपुर और बिलासपुर में हल्ला मचा रहा।
वर्जन
लाश मिलने की खबर पाकर पुलिस टीम पहुंची और बारीकी से जांच की है।जिसमें सीसीटीवी और पूछताछ भी किया गया है लेकिन शॉर्ट पीएम से पता चला है कि शराब के सेवन से अटैक आया और मौत हुई है।
देवेश सिंह राठौर
थाना प्रभारी तखतपुर