Blog

..अनजान नंबर से आए लिंक को क्लिक न करें आपका मोबाइल हैक हो सकता है।

आपकी डेटा चुरा सकता है

रायपुर।बिलासपुर। अंजान लिंक में छुपा हुआ मैलवेयर आपके फोन में घुस कर आपके डेटा को चुरा सकता है ,यह मैलवेयर आपकी बैंकिंग डिटेल्स ,पासवर्ड ,।चुरा सकता है।

आपको स्पाई किया जा सकता है

लिंक के माध्यम से आपको स्पाई किया जा सकता है ,स्पाई वेयर आपके फोन ,केमेरा माइक्रोफोन का दुरुपयोग कर आपकी जासूसी तक कर सकता है।

आपके फोन का पूरा एक्सेस ले सकता है

अपराधी सीधे सिस्टम फाइल तक पहुंच सकता है ,। फोन की फाइल्स लॉक हो सकती है

ठगी के लिए थर्ड पार्टी एप्लीकेशन इंस्टाल करा सकता है

थर्ड पार्टी एप्लीकेशन जैसे ,एनिडेस्क, टीमव्यूवर,आदि लिंक के माध्यम से इंस्टाल कराकर आपके मोबाइल का एक्सेस ले सकता है। आपकी व्यक्तिगत जानकारी ले सकता है। आपको ठगी का शिकार बना सकता है।

क्या करें

👉अंजान नंबर से आए किसी भी लिंक को क्लिक न करें
👉किसी भी लिंक को खोलने से पहले ध्यान रखें सुरक्षित है की नही ,
👉फोन में एंटी वायरस अपडेट रखे।
👉 ,फोन के सॉफ्टवेयर को लगातार अपडेट करते रहें।

ठगी होने पर क्या करें

1930 पर कॉल करें,www.cybercrime.gov.in पर लॉगिन करे,नजदीकी साइबर सेल अथवा थाने से संपर्क करें।

सावधान रहें,सुरक्षित रहें
🙏

रोहित मालेकर
निरीक्षक
थाना सिविल लाइन
रायपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *