अनुसूचित जाति की तमाम समस्याओं का समाधान हो।अगर राहुल गांधी उनकी मांगों को समर्थन नहीं करते हैं तो उन्हें भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकालने की जरूरत नही है….भाजपा सरकार के खिलाफ भी अनुसूचित जाति करेगा आंदोलन …
खासखबर बिलासपुर। सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता जितेंद्र बंजारा ने बताया कि विगत 5 वर्षों तक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार थी उस सरकार ने अनुसूचित जाति वर्ग पर अन्याय अत्याचार व धोखाधड़ी किया है। 267 फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारकों पर कार्यवाही करने की की मांग को लेकर जब अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं ने विधान सभा रायपुर के सामने नग्न प्रदर्शन किया,तब उनके खिलाफ जबरिया कार्यवाई की गई।कइयों को जेल में डाल दिया गया।
इसी तरह कवर्धा में सतनामी समाज के सम्मान के प्रतीक जय स्तंभ को तोड़ा गया।बिलासपुर नेहरू नगर में कई वर्षों से स्थापित जयस्तंभ एवं गुरु घासीदास जी के नाम से स्कूल संचालित था जिसको सड़क चौड़ीकरण के नाम पर तोड़ दिया गया। इसी रास्ते में मिट्टी तेल गली में जयस्तंभ को नगर निगम बिलासपुर के द्वारा धार्मिक आस्था को कुचलते हुए तोड़कर फेंक दिया गया।झझपुरी लोरमी में नवनिर्मित जयस्तंभ को आसामाजिक तत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया।ऐसा करने वालों को सरकार के द्वारा संरक्षण दिया गया।बिलासपुर में मिनीमाता चौक में प्रथम महिला सांसद ममतामायी मिनीमाता जी की मूर्ति का अनावरण आज तक नहीं हुआ इस विषय को लेकर हमारे वर्ग के युवाओं ने आमरण अनशन कर वर्तमान नगर निगम बिलासपुर के सत्ता में बैठे लोगों के संज्ञान में लाया लेकिन जातिवादी मानसिकता से ग्रसित कांग्रेस की सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।मुंगेली दाऊपारा चौक में मानव मानव एक समान के संदेश देने वाले परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की चौक पर मूर्ति स्थापना का आदेश होने के बाद भी मूर्ति स्थापित नहीं हो सकी।मुंगेली औराबांधा में गुरु घासीदास जी के द्वितीय पुत्र राजा गुरु बालक दास जी के शहादत स्थल को संरक्षित करने की बात कही लेकिन इस पर किसी प्रकार का अमल नहीं किया गया।अनुसूचित जाति की कम किए हुए आरक्षण 12 से 16 करने का वादा कांग्रेस पार्टी ने किया था परंतु उन्होंने हमारे वर्ग के साथ वादा खिलाफी किया,धोखा दिया।
अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के शासकीय सेवकों के पदोन्नति में आरक्षण की मांग पर ध्यान नहीं दिया जबकि इस विषय को लेकर राजधानी रायपुर में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखनी चाही काग्रेस की सरकार ने बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज कर अपराध पंजीबद्ध करके जेल में डलवाया।तत्कालीन समय में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सर्वोच्च नेता राहुल गांधी ने संज्ञान में नहीं लिया और ना ही मांगों को पूरा करने के लिए तत्कालीन भूपेश बघेल की सरकार को निर्देश किया।
इन तमाम मांगों को लेकर अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं ने जब कांग्रेस पार्टी के सरकार के खिलाफ आंदोलन किया तब भारतीय जनता पार्टी के नेता व विधायक हमारा समर्थन करते दिख रहे थे और राज्यपाल को ज्ञापन देकर हम पर लगे तमाम आरोपों को वापस लेने के लिए सरकार से मांग की थी।अनुसूचित जाति वर्ग के 12 फीसदी आरक्षण को 16 प्रतिशत करने की मांग की गई थी ये सब भाजपा की नौटंकी थी क्योंकि भारतीय जनता पार्टी सरकार में आने के बाद हमारे साथ धोखा कर रही है। हमारी मांग को पूरा नहीं किया गया। श्री बंजारा ने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी की सरकार से मांग करते हैं कि हमारे तमाम लंबित मांगों को पूरा करें तथा राहुल गांधी हमारी मांग को पूरा करने में हमारा समर्थन करें।भारतीय जनता पार्टी के सरकार के खिलाफ हमारा आंदोलन में साथ दे अन्यथा श्री राहुल गांधी यह भारत जोडो यात्रा की नौटंकी करना बंद करें।अब राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा में अनुसूचित जाति समाज के किसी भी प्रकार का हित नहीं जुड़ा है श्री राहुल गांधी हमसे वोट मांगने आते हैं परंतु हमारे संग अन्याय अत्याचार होता है तब राहुल गांधी मौन रहते हैं।लोकसभा चुनाव आने वाला है इसलिए अपना वोट बढ़ाने के लिए राहुल गांधी नौटंकी करने आए हैं इनका हम विरोध करते हैं इस प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से यह मांग कर रहे हैं हमारे तमाम लंबित मांगों को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करें अन्यथा भाजपा सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।