Blog
अभिनव को सिटी कोतवाली तो चमन को पाली थाना मिला…..जिले के पुलिस कप्तान ने बदला थाना….
खासखबर छत्तीसगढ़ कोरबा / कोरबा जिले के एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कुछ थाना प्रभारियों के बीच फेरबदल किया है…इसमें अभिनव को सिटी कोतवाली तो वही चमन को पाली और रूपक को दर्री थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गयी है…इसी तरह अन्य निरीक्षकों को भी बदला गया है….