अमर अग्रवाल ने ली निगम चुनाव संचालन समिति की बैठक
बिलासपुर। नगर निगम बिलासपुर चुनाव संदर्भ को लेकर आज जिला बिलासपुर कार्यालय में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने नगर निगम बिलासपुर चुनाव समिति की बैठक लेकर दायित्वों का वर्गीकरण किया बैठक में चुनाव प्रक्रिया के संचालन पर उपस्थित सदस्यों के सुझाव आमंत्रित किए गए चुनाव प्रबंधन की दृष्टि से प्रभारियों के नाम तय किया गया संचालन समिति में अनिल दुआ राकेश चंद्राकर दुर्गेश पांडे विनय अवस्थी देवेश खत्री विष्णु सोनी गोपाल यादव मनीष कश्यप ज्योतिंद्र उपाध्याय प्रणव शर्मा समदड़िया केके शर्मा अनन्त बाजपेई अनमोल झा मकबूल अली रामदेव कुमावत किशोर राय रमेश जायसवाल राजेंद्र भंडारी प्रवीण दुबे शैलेश गोरख जीतू साहू अशोक मिथुन अनिल चौहान रोहित मिश्रा तवाडकर लाल बाबा शरद यादव अमित सिंह रोशन सिंह पेशीराम जायसवाल विनोद श्रीवास्तव के नाम शामिल किए गए हैं
प्रति श्रीमान संपादक महोदय जी
दैनिक
द्वारा प्रणव शर्मा समदरिया
जिला मीडिया प्रभारी बिलासपुर