Blog
अम्बिकापुर के ड्राइवर का मोबाइल लूटने आए बदमाशों ने रायपुर में चाकू मार कर दी हत्या……युवक ने मदद मांगने की कोशिश की,लेकिन कोई उसकी मदद के लिए नहीं आया….मदद करने में आमजनो में दहशत अब भी…..

रायपुर / रायपुर में सरगुजा कलेक्टर कार्यालय के एक ड्राइवर की मोबाइल लूटने आए बदमाशों ने चाकू मार कर हत्या कर दी। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है मृतक अंबिकापुर का रहने वाला था। और सरगुजा कलेक्टर में ड्राइवर का काम करता था।बताया जाता है कि ड्राइवर रायपुर किसी अधिकारी को लेकर तेलीबांधा तालाब के पास आया हुआ था। तभी तीन बदमाशों ने मोबाइल लूटने की कोशिश में उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। युवक के पेट, पीठ, शरीर पर चोटों के निशान आए हैं।
इस दौरान युवक ने मदद मांगने की कोशिश की। लेकिन कोई उसकी मदद के लिए नहीं आया। वहीं युवक को तत्काल इलाज नहीं मिलने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके से आरोपी फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।