Blog

अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही….शिवपुर में 50 बोरियों में लावारिस कोयला बरामद….पुलिस के संयुक्त टीम की कार्यवाही

*➡️बांसबाड़ी में तस्करी: 2000 किलो कोयला बरामद, कोयला तस्करों की पतासाजी जारी*

खासखबर कोरिया /  मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम शिवपुर थाना चरचा में अवैध कोयला तस्करी की कोशिश की जा रही है। उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक कोरिया को अवगत कराया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा तत्काल उप पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में साइबर सेल प्रभारी के नेतृत्व में थाना चरचा एवं सायबर सेल की एक संयुक्त टीम को ग्राम शिवपुर, चरचा हेतु रवाना किया गया।

पतासाजी के दौरान ग्राम शिवपुर के जंगल किनारे बांसबाड़ी में तस्करी करने के लिए 50 बोरी कोयला जूट बोरे में लावारिस हालत में मिला। कोयले से भरी 50 बोरी के एक बोरी का वजन करीब 40 किलो रहा, जिसका कुल वजन करीब 2000 किलो (दो टन) को जप्त किया गया। पुलिस की टीम द्वारा उक्त लावारिस हालत में रखे कोयले को धारा 102 सीआरपीसी के तहत स्वतंत्र गवाहों के समक्ष कार्यवाही कर घटना स्थल से बरामद किया गया है एवं कोयला तस्करों की निरंतर पतासाजी की जा रही है।

भविष्य में भी कोरिया पुलिस अवैध गतिविधियों के नियंत्रण के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *