अवैध रूप से देशी प्लेन शराब बिक्री करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। मुंगेली । पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी थाना,चौकी प्रभारियों को अवैध गतिविधियों एवं मादक पदार्थ बिक्री व तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में सरगांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति मोटरसाइकिल बजाज पल्सर बिना नंबर प्लेट रंग काला नीला में सफेद प्लास्टिक बोरी में मदिरा लेकर खपरी धमनी के तरफ गया है । सूचना पाकर पुलिस ने घेराबंदी करके खपरी धमनी टेशवा नाला के पास उक्त मोटरसाइकिल को रोका और पूछताछ किया। जिसने अपना नाम पन्ना पटेल पिता सोहन पटेल 20 वर्ष निवासी बावली का होना बताया । पुलिस ने उसके बाइक की जांच की तो प्लास्टिक बोरी में रखा हुआ 50 नग मसाला मदिरा एवं 50 प्लेन मदिरा सील बंद अवस्था में रखा हुआ मिला । पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।