अवैध रेत परिवहन के मामले में खनिज विभाग ने एफआईआर दर्ज कराया
बिलासपुर / कलेक्टर के निर्देश पर अवैध खनिज उत्तखनन एवं परिवहन पर राजस्व एवं खनिज विभाग ने नियमित जांच कर कार्रवाई की जा रही है l इस कड़ी में पचपेड़ी तहसीलदार ने जरोंधा-पचपेड़ी क्षेत्र में रेत परिवहन कर रहे वाहनों का जांच किया गया । जांच मे वाहन मालिक रंजीत काटले निवासी रिस्दा ने रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर तहसीलदार में 3 हाईवा को जप्त कर पचपेड़ी थाना मे अभिरक्षा में रखा गया है। तहसीलदार ने वाहनों को जप्त करके खनिज विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।बता रहे है कि खनिज माफिया किसी न किसी बहाने रेत का अवैध उत्खनन करके परिवहन कर रहे है और सबसे ज्यादा रात को गाड़ियों को दौड़ाते है। लेकिन इस बार ताबड़तोड़ कार्यवाही होने से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
खनिज जांच चौकी में वाहन मालिक ने दी जान से मारने की धमकी
अवैध परिवहन का मामला दर्ज होने से क्षुब्ध वाहन मालिक रंजीत काटले ने 21 एवं 22 दिसंबर की रात में खनिज जांच चौकी लावर मस्तूरी में खनिज विभाग के कर्मचारियों के साथ अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।खनिज जांच चौकी लावर के कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों को उक्त घटना से अवगत कराते हुये उच्च अधिकारियों के निर्देश पर खनिज विभाग ने मस्तूरी थाना में रंजीत काटले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया। इसमें सबसे बड़ी बात यह रही कि वाहन मालिक ने कर्मचारियों के थाना पहुंचने पर थाना परिसर में भी अभद्र व्यवहार का प्रयास किया।जिसके कारण गहमा गहमी का माहौल बना रहा।