अवैध शराब के विरुद्ध ‘आपरेशन प्रहार’….अवैध रूप से महुआ शराब के साथ आरोपी को मस्तूरी पुलिस ने किया गिरफ्तार..
खासखबर बिलासपुर / पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु ‘आपरेशन प्रहार’ के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किये जाने पर अति०पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं उप पलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के कुशल निर्देश में व थाना प्रभारी मस्तूरी रविन्द्र अनंत के नेतृत्व में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने पतासाजी की जा रही थी कि मुखबीरो से सूचना मिली कि ग्राम टिकारी के रामप्रसाद साहू शास. पूर्व माध्यमिक शाला टिकारी के पास भारी मात्रा मे देशी शराब बिक्री करने हेतु रखा है। सूचना पर हमराह स्टाफ के मुखबिर के बताएनुसार स्थान पर रेड कार्यवाही कर आरोपी रामप्रसाद साहू पिता स्व रामखेही साहू उम्र 52 साल साकिन टिकारी थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर के कब्जे से 35 पाव देशी शराब 6.300 लीटर कीमती 2800रू जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।