Blog

अशांति फैलाने वाले बदमाश पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार…पेट्रोलपंप के कर्मचारियों को पिस्टल जैसे हथियार दिखाकर डराने धमकाने वाला आरोपी सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में…

घटना के रिपोर्ट के महज चंद घंटों में किया गया गिरफ्तार

पेट्रोलपंप के कर्मचारियों से डरा धमका कर शराब पीने के लिए कर रहा था पैसों की मांग

रूपये नहीं देने पर गाली गलौच कर किया गारपीट

आरोपी को गिरफ्तार कर की जा रही है वैधानिक कार्यवाही।

बिलासपुर / प्रार्थी धनेश चतुर्वेदी पिता रामखिलावन चतुर्वेदी निवासी जोगी आवास सरकण्डा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह आरके पेट्रोल पंप का मैनेजर है, कि दिनांक 11.05.2024 को ड्युटी पर था, दोपहर करीब 12:30 बजे प्रकाश तनगा नामक व्यक्ति अपने साथी के साथ मोटर सायकल में आया और शराब पीने के लिए 1500/- रू. मांग करने लगा जिसे सेल्समेन शिव यादव ने पैसे देने से मना किया तो उसके साथ गाली गलौच कर धक्का मुक्की कर मारपीट करने लगा। जिसे देख आफिस से बाहर आया तो प्रकाश ने देशी पिस्टल जैसा हथियार अपने कमर से निकालकर हाथ में रखकर सभी को डरा रहा था। प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा तत्काल आरोपियों को धरपकड़ कर गिरफ्तार करने निर्देशित किये। जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर उमेश कश्यप एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम बनाकर तत्काल मौके पर भेजा गया। जहा घटना के संबंध में जानकारी एकत्र कर रिपोर्ट के महज चंद घंटों के भीतर आरोपियो प्रकाश निर्मलकर पिता संजय निर्मलकर उम्र 21 वर्ष निवासी आशा बंद कोनी हाल निवासी अशोक नगर सरकण्डा और कुलदीप पाण्डेय उर्फ सेंटर उर्फ टंगडा पिता प्रदीप पाण्डेय उम्र 21 वर्ष साकिन अशोक नगर सरकंडा
को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *