वोटिंग से एक दिन पहले चुनाव में खपाने लाई गई 1 हजार पेटी अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर जप्त…..फर्जी परमिट से एक करोड रुपए से अधिक के कीमत की शराब लाई गई थी GOA से

हरियाणा की कंटेनर में भूटान के फर्जी परमिट से गोवा से एक करोड़ रुपए से अधिक की शराब बिलासपुर लाई गई थी। जिसे आबकारी विभाग ने जप्त कर कंटेनर ड्राइवर और सप्लायर को गिरफ्तार किया है। वही माल की सप्लाई मंगवाने वाले दो आरोपी फरार हैं। वोटिंग से पहले चुनाव में खपाने के लिए शराब मंगाई गई थी। वही “जय मां लक्ष्मी” कोड से डीलरो के बीच डीलिंग होनी थी।
बिलासपुर। आबकारी विभाग की स्टेट और डिविजनल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फर्जी परमिट से गोवा से भूटान भेजे जाने के नाम पर लाई जा रही शराब से भरी कंटेनर को जप्त किया है। कंटेनर में 1 हजार पेटी शराब थी। जिसका अनुमानित बाजार मूल्य एक करोड़ रुपए से अधिक का है। जांच में जानकारी मिली थी फर्जी परमिट से गोवा से भूटान भेजने के नाम पर लाई गई शराब यहां वोटिंग से पहले खफाई जानी थी। पर आबकारी विभाग ने इसे पकड़ लिया।

आबकारी विभाग को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि एक कंटेनर में बड़ी मात्रा में अवैध शराब लाई जा रही है। इस आधार पर टीम ने बिलासपुर के छतौना इलाके में नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू की। तलाशी के दौरान कंटेनर से 1 हजार पेटी अंग्रेजी शराब मिली, जिस पर कोई होलोग्राम नहीं था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि इसे स्थानीय बाजार में खपाने की योजना थी।
टीम को जांच में यह भी पता चला कि इस शराब की डिलीवरी के लिए ‘जय मां लक्ष्मी’ कोड का इस्तेमाल किया जा रहा था। यह कोड डीलरों के बीच पहचान के लिए उपयोग किया जाता था, जिससे अवैध शराब को गुप्त रूप से बाजार में उतारा जा सके। अधिकारियों के अनुसार, इस तरह के कोड का इस्तेमाल शराब माफिया लंबे समय से कर रहे हैं।

कार्रवाई के दौरान आबकारी टीम ने कंटेनर के ड्राइवर और डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि यह शराब पंकज सिंह और जय बघेल के लिए लाई जा रही थी। इसके अलावा, शराब तस्करी को वैध दिखाने के लिए गोवा से भूटान का फर्जी परमिट तैयार किया गया था।
आबकारी विभाग ने जब्त शराब को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि चुनाव के दौरान इस तरह की अवैध शराब की खपत बढ़ जाती है, इसलिए विभाग विशेष सतर्कता बरत रहा है। फिलहाल, पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
यह हुए गिरफ्तार:–
सहायक आयुक्त नवनीत तिवारी ने खुलासा करते हुए बताया कि कंटेनर के ड्राइवर शिवकुमार सोनी और शराब की डिलीवरी करने वाले व्यक्ति रवि शर्मा से पूछताछ किया गया। पूछताछ में ड्राइवर शिवकुमार सोनी ने बताया कि वह अंबाला का रहने वाला है और डिलीवरी करने वाला व्यक्ति रवि शर्मा ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है। कंटेनर से ब्लैक डॉग कंपनी की 1 हजार बोतल से अधिक शराब पकड़ी गई। सहायक आयुक्त नवनीत तिवारी के अनुसार कंटेनर का मालिक हरियाणा का बलदेव सिंह है और गाड़ी का नंबर एचआर –68– क्यू 4175 है। आरोपियों ने बताया कि बिलासपुर में पंकज बघेल और जय बघेल के कहने पर भूटान की फर्जी परमिट पर शराब बिलासपुर लेकर आए हैं। पंकज और जय बघेल फरार है जिनकी तलाश की जा रही है। पंकज सिंह पूर्व में भी शराब तस्करी के मामले में शामिल रहा है। वही जय बघेल आबकरी विभाग में दो-तीन साल पहले तो सुपरवाइजर का काम कर चुका है। दोनों मिलकर भूटान के नाम पर फर्जी परमिट बनवा गोवा से बिलासपुर शराब लेकर आए हैं।