आटो चालक ने दिया ईमानदारी का परिचय…..साढ़े 5 लाख के सोने से भरे बैग को लौटाया….आवेदिका ने पुलिस को धन्यवाद देकर की प्रशंसा
खासखबर रायपुर –
आवेदिका दीपाली गुप्ता निवासी अशोका रतन शंकर नगर रायपुर जो दिनांक 03.02.24 को रांची से ट्रेन से वापस रायपुर आ रहीं थीं, कि रात्रि 10ः00 बजे रायपुर पहुंची तथा रेलवे स्टेशन से अपने घर अशोका रतन जाने हेतु किराये में आटो लेकर रवाना हुई कि रात्रि लगभग 11ः15 बजे अपने घर पहुंकर आटो से कुछ सामान उतारी एवं 01 बैग जिसमें उसके सोने के जेवरात एवं नगदी रकम कीमती लगभग 5,50,000/- रूपये रखीं थीं, को आटो से उतारना भूल गई। जिस संबंध में दीपाली गुप्ता द्वारा थाना पण्डरी में आवेदन पत्र देने के साथ ही एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट में भी घटना की सूचना दी गई। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पंडरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में आवेदिका से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही आटो व आटो चालक के संबंध में जानकारी एकत्र करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा रेलवे स्टेशन से लेकर आवेदिका के घर तक के मार्गो सहित आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगालते हुए अंततः आटो की पहचान करने में सफलता प्राप्त हुई तथा आटो चालक की पहचान बाबू खान निवासी गाजीनगर बीरगांव थाना उरला के रूप में की गई। टीम के सदस्यों द्वारा आटो चालक से संपर्क कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आटो चालक द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए आवेदिका के बैग को सही सलामत रखते हुए पुलिस को सुपुर्द किया गया। जिस पर टीम द्वारा आवेदिका को उसके गुम हुये 01 बैग जिसमें उसके सोने के जेवरात एवं नगदी रकम कीमती लगभग 5,50,000/- रूपये था को दिनांक 05.02.24 को सकुशल वापस किया गया।
आवेदिका तथा उसके परिवार के सदस्यों द्वारा रायपुर पुलिस की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया।