आदिवासियों का अबूझमाड़ में प्रदर्शन, सरकार से की ये मांग
नारायणपुर ।जिला नारायणपुर तहसील छोटेडोंगर थाना छोटेडोंगर अंतर्गत ग्राम पंचायत मढ़ोनार में 12 जनवरी 2023 से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते हुए 2 पुरी होने पर पर दुसरी वर्ष घाट दिवस मनाया गया 12 जनवरी से 13 जनवरी 2025 तक दो दिवसीय सभा सफल हुआ़, मढ़ोनार जन आंदोलन है जल जंगल जमीन को बचाने के लिए है।
(1)- राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायत मढ़ोनार एवं बेचा पांचायत, तुषवाल पंचायत, कोडोली पंचायत इस पंचायततो में ग्राम सभा सहमति के बिना, नवीन पुलिस कैंप खोलने प्रस्ताव किया है इस प्रस्ताव को रद्द कराने विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
(1)- राज्य सरकार द्वारा ग्राम सभा सहमति बिना छोटेडोंगर से कावानार तोयामेटा तक सड़क चौड़ी करण कार्य करने प्रयास किया जा रहा है इस प्रस्ताव को रद्द कराने धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
धरना प्रदर्शन किया जा रहा है लगभग 7 पंचायत और गांव लगभग 25 से 26 तक गांव आते हैं, 4 जिला – नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर, बीजापुर जिले के आदिवासी जनता एवं एस.सी.एस.टी. एवं ओबीसी ग्रामीण आदिवासी जनता उपस्थित होते है, मढ़ोनार जन आंदोलन एवं जन संघर्ष 2 साल पुरी होने पर भी शासन प्रशासन मोन हो गई है शासन को ज्ञापन सौंपा गया है राज्यपाल से लेकर महामहिम राष्ट्रपति नारायणपुर कलक्टर एवं वर्तमान के नेता गणों को पीर भी जनता को मीलने या समा सीया हल करने जाकर नहीं देखा है पुलिस प्रशासन बार बार परीसान करने कभी खबर आते रहते है।