Blog

आनंद लाफ्टर महासंघ क्लब प्रांगण में सर्वसम्मति से ध्वजारोहण किया गया

भरत ठाकुर

बिलासपुर÷भारत माता की जय। वंदे मातरम।स्वामी विवेकानंद उद्यान विकास समिति के अध्यक्ष छेदीलाल सराफ के द्वारा आज 15 अगस्त आजादी के 78वे स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आनंद लाफ्टर महासंघ क्लब प्रांगण में सर्वसम्मति से ध्वजारोहण किया गया। यहां पर विवेकानंद उद्यान विकास समिति बिलासपुर में संयुक्त क्लब केंद्र के तत्वाधान में सैकड़ो की संख्या में ध्वजारोहण किया गया । उसके पश्चात अध्यक्ष सराफ एवं विजय तिवारी , लाफ्टर क्लब महासंघ के महासचिव प्रकाश जोशी ,सचिव कृष्ण शर्मा, एडवोकेट प्रकाश तिवारी,गोपाल ठाकुर, संयोजक रमेश दूआ, कोषाध्यक्ष सुभाष सराफ , इंद्र रमन ठाकुर, योगाएवं हास्य योग केंद्रके समस्त योगगढ, एक्टिव लाफ्टर क्लब के समस्त पदाधिकारी गढ, पतंजलि योग समिति के समस्त पदाधिकारी गढ़ , श्री हास्य हर्बल योग महासंघ के समस्त योग क्लब गढ़, आजाद महासंघ क्लब के समस्त पदाधिकारी गण , एक्टिव महासंघ क्लब के पदाधिकारी एवं महिला विंग व आनंद महासंघ लाफ्टर क्लब के समस्त महिला विंग एवं पदाधिकारी गढ, सभी के संयुक्त महासंघ क्लब योग केंद्र मैं सैकड़ो की संख्या में उपस्थिति दर्ज कराया।

( मीडिया प्रभारी)अरविंद कोनहेर , भरत ठाकुर, महिला विंग से श्रीमती वर्षा कौनहेर ,श्रीमती संतोष सराफ, श्रीमती नैना ठाकुर , एवं समस्त महिला विंग के द्वारा काफी संख्या में सभी एकत्रित हुए, और सभी महासंघ क्लब केंद्र के एवम श्रीमती सविता गुप्ता, विजय तिवारी , महेंद्र साहू , एवं कन्हैया आहूजा , जसवीर सिंह खनूजा , गणेश डोंगरे ,संजय दुबे कोषाध्यक्ष , श्रीमती बबीता ताम्रकार, श्रीमती अग्रवाल मैडम एवं समस्त योग क्लब केंद्र के द्वारा अपना-अपना स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सभी ने अपना-अपना बधाई मंच के माध्यम से दिया गया ।

एवं बहुत शानदार, जानदार शुरू से आखरी तक मंच का संचालन जी .एस. ठाकुर जी के द्वारा किया गया lआप सभी को आजादी के 78 वे अमरित महोत्सव में सभी क्लब योग केंद्र के उपस्थिति से जितना भी तारीफ आप सभी का किया जाए, उतना ही आप सभि लोगों के लिए उतना ही कम है ।आप सभी को दिल से बहूत बहूत बधाई।

सभी योग क्लब केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में आज आनंद लाफ्टर क्लब के प्रांगण में सैकड़ो की उपस्थिति में अपने एक जुड़ता दिखाकर स्वामी विवेकानंद उद्यान विकास समिति के माध्यम से गार्डन की रखरखाव,गार्डन की मेंटेनेंस एवं सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था, एवं बरसात में पानी भराव को लेकर अध्यक्ष छेदीलाल सराफ , संरक्षक, संयोजक, कोषाध्यक्ष, सचिव ,मीडिया प्रभारी एवं सभी योग क्लब केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में एकजूटता देखकर वह दिन दूर नहीं है ,आगे विकास की ओर अग्रसर तक ले जाने के लिए ,आप सभी को दिल से बहुत-बहुत बधाई एवं धन्यवाद एवं आभार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

22:57