Blog
आनंद हास्य योग केन्द्र में पूर्णिमा बनी सावन सुंदरी
बिलासपुर / आनंद हास्य योग केन्द्र ने आज सावन उत्सव मनाया जिसमें सावन झूला, एक मिनट गेम खेले गए। जिसमें सावन सुंदरी पूर्णिमा कोन्हेर बनी एवं रंग बरसे में नैना ठाकुर प्रथम स्थान पर आयी। उक्त कार्यक्रम में संतोष सराफ, वर्षा कोन्हेर, सीमा गुप्ता , मीना सोमवार, कमला पंसारी, मंजु बजाज, सुजाता सिन्हा, शालिनी गुप्ता, प्रमिला साहु, प्रमिला चतुर्वेदी, अंजू अग्रवाल, निशा केशरवानी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी क्लब की सांस्कृतिक सचिव श्रीमती वर्षा कोन्हेर ने दी