आपकी पुलिस…आपके द्वार अभियान के अंतर्गत चलित थाना लगाकर,चलाया गया निजात अभियान….कोटा पुलिस के अभियान में जुटी भीड़….लोग हुए जागरूक…
खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर/
चलित थाना एंव निजात अभियान कार्यक्रम में एसडीओपी कोटा,कोटा थाना प्रभारी,पुलिस स्टाफ, ग्राम करगीकला के सरपंच/पंचगण एवं करगीकला स्कूल के प्रधान पाठक/स्टॉफ तथा गांव के सैकड़ो की तादात् में ग्रामजन एंव स्कूल के विद्यार्थीगण उपस्थित रहे….
दरसल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के द्वारा बिलासपुर जिले में चलित थाना लगाने तथा निजात अभियान लगातार चलाने निर्देशित किया गया है। जिसके अंतर्गत लोगों की समस्या का तत्काल निराकरण करने तथा नशा मुक्ति हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोटा टी.एस.नवरंग के नेतृत्व में थाना कोटा क्षेत्र में लगातार निजात कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
जिसके परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक आज दिनांक 31.01.2024 को ग्राम करगीकला में एसडीओपी कोटा श्री सिद्धार्थ बघेल एंव थाना कोटा थाना प्रभारी द्वारा आपकी पुलिस… आपके द्वार अभियान के अंतर्गत चलित थाना लगाकर तथा निजात अभियान जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें नारकोटिक्स/ड्रग्स एवं अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही करने एवं नशे में होने वाले अपराध तथा नशे से होने वाले नुकसान से संबंधित जानकारी के बारे में बताया गया। इसके साथ ही साथ थाना प्रभारी कोटा टी.एस.नवरंग के द्वारा आपकी पुलिस… आपके द्वारा के अंतर्गत गांव के सरपंच एवं ग्रामीणों से थाने से संबंधित कोई भी शिकायत/समस्या के संबंध में भी जानकारी लिया गया एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल मोबाइल नंबर के माध्यम से अवगत कराने कहा गया तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा सिद्धार्थ बघेल द्वारा बच्चों एंव महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध तथा अपराध से बचने के उपाय, यातायात जागरूकता एवं लगातार हो रही साइबर ठगी के संबंध में भी जानकारी देकर साइबर ठगी से बचने का उपाय तथा अन्य कानूनी के संबंधी में जानकारी दिया गया।
निजात कार्यक्रम में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा सिद्धार्थ बघेल, थाना प्रभारी कोटा टी.एस.नवरंग एवं थाना स्टाफ, ग्राम करगीकला के सरपंच रामकुमार जगत, उप सरपंच देवेंद्र साहू, एवं पंचगण, स्कूल के प्रधान पाठक विनोद दीक्षित एवं स्टॉप तथा ग्राम के सैकड़ो के तादाद में ग्रामीणजन व स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित रहे।