Blog

आपसी विवाद को लेकर 2 लोगो ने हथौडी से मारकर कर दी ग्रामीण की हत्या, पुलिस ने आरोपियो को 12 बारह घंटे के अंदर पहुँचा दिया सलाखो के पीछे

कोरिया/बैकुण्ठपुर/
प्रार्थी नंदलाल चेरवा पिता स्व० बीरसाय चेरवा जाति चेरवा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सरईगहना थाना बैकुण्ठपुर थाना आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इसका भाई मनमोहन चेरवा दिनांक 05/11/2023 के रात को मोनू चेरवा के घर आयोजित भोज कार्यक्रम मे शामिल होने गया था जहाँ खाने पीने के दौरान रात्रि करीब 11:00 बजे विजेश कुमार एवं मनमोहन चेरवा के बीच झगडा मारपीट हुआ था उसी रंजिश के कारण विजेश कुमार चेरवा अपने साथी कृष्णा गोंड के साथ रात करीब 01:30 बजे सोमारू चेरवा के घर सामने पहुँच कर आग ताप रहे मनमोहन चेरवा के सिर एवं चेहरा में लोहे के हथौड़ी से मारपीट कर हत्या कर दिया है। प्रार्थी नंदलाल चेरवा के रिपोर्ट पर थाना बैकुण्ठपुर में मर्ग क्रमांक 83/ 2023 धारा 174 जाफौ0 एवं अपराध कमांक 361 / 2023 धारा 302,34 ताहि० का अपराध पंजीबद्ध कर जॉच विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक, जिला कोरिया श्री त्रिलोक बंसल भा.पु.से. के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका सिंह व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कविता ठाकुर के मार्ग दर्शन में प्रकरण के फरार आरोपीगणों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु थाना प्रभारी बैकुण्ठपुर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। थाना बैकुण्ठपुर के पुलिस टीम के द्वारा घटना के सभी पहलुओं पर बारीकी से विवेचना कर हत्या के सभी साक्ष्यों को एकत्रित कर आरपी विजेश कुमार चेरवा से घटना में प्रयुक्त लोहे का हथौड़ी जप्त किया गया है। आरोपीगण विजेश कुमार चेरवा एवं कृष्णा कुमार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

प्रकरण के विवेचना एवं आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक हेमन्त अग्रवाल थाना प्रभारी बैकुण्ठपुर, उपनिरीक्षक राजेश तिवारी, सउनि महेश कुशवाहा, प्र० आरक्षक 01 राबिन लकडा, आरक्षक 442 दिनेश उइके, आरक्षक 481 विजय राजवाडे, आरक्षक 547 अजय कुजूर आरक्षक 119 सुभाष मरकाम, सं0 145 भगवान सिंह, 318 रामसिंह, 33 बेलसाजर का योगदान सराहनीय रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *