Blog

आबकारी टीम ने मारा दो ठिकानों पर छापा,3 आरोपी गिरफ्तार

तखतपुर मस्तूरी से भारी मात्रा में लहान बरामद

सैकड़ों लीटर शराब जब्त,मचा हड़कंप

बिलासपुर।जिले के आबकारी विभाग ने कलेक्टर अवनीश शरण और आबकारी आयुक्त संगीता के निर्देश पर दो अलग अलग ठिकानों पर दबिश दी है। कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में शराब और लहान बरामद किया है। मस्तूरी और तखतपुर में कार्रवाई के दौरान टीम ने चार मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बता दे आबकारी विभाग ने पकड़े गए तीनों आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तारी के बाद जेल भी दाखिल कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर और आबकारी आयुक्त के निर्देश पर टीम ने अलग अलग वृत स्थित कोचियों के ठिकानों पर धावा बोला है। टीम ने मस्तूरी वृत स्थित टिकारी गांव में धावा बोला। इस दौरान सात लीटर देशी शराब आरोपी राजू पाटले से बरामद किया गया है। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। इस दौरान टीम ने ग्राम मनवा में लावारिश हालत में चालिस लीटर देशी शराब भी जब्त किया है। इसके अलावा करीब 300 किलोग्राम लहान जब्त कर नष्ट किया है।इसी तरह तखपुर वृत स्थित टिन्गीपुर और साल्हेकापा में टीम ने कार्रवाई करके दो कोचियों को धर दबोचा है। टिन्गीपुर और साल्हेकापा से गिरफ्तार दोनो आरोपियों को जेल दाखिल कराया है। टिन्गीपुर में टीम ने 45 लीटर देशी शराब के अलावा आरोपी से करीब 1100 किलोग्राम जब्त किया। लहान को तत्काल नष्ट किया गया। इसके अलावा तखतपुर की टीम ने साह्लेकापा में मंगल से सात लीटर से अधिक मात्रा में देशी मदिरा जब्त किया है।
दोनो ही जगह कार्रवाई के दौरान 100 लीटर से अधिक शराब के अलावा करीब 1400 किलोग्राम लहान जब्त किया। पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करके कोर्ट में पेश किया गया,जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *