Blog
आयकर में छूट इंडियन इकोनामी के लिए गेम चेंजर -हर्षिता पाण्डे

बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता और राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डे ने केंद्रीय बजट को मध्यम वर्ग, किसान और युवाओं के लिए ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि 12 लाख तंक की आय को कर मुक्त करने का निर्णय इंडियन इकोनामी के लिए गेम चेंजर साबित होगा। ये एक बड़ा फैसला है, मध्यम वर्ग के लोगों की बचत बढ़ेगी। मेडिकल की सीटें बढने से युवा विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाना भी एक सराहनीय निर्णय है। मेक इन इंडिया को प्रोत्साहन देना भारत को और समृद्ध बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस बजट के लिए बधाई दी।