Blog

आरोपों से घिरी शैलजा की हुई छुट्टी….सचिन की हुई एंट्री….कांग्रेस में आएगी ऊर्जा….

खासखबर दिल्ली / दरसल इन दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा की छुट्टी कर दी गई है। कुमारी सैलजा की जगह राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को प्रदेश कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया गया है….बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस के कई नेता जिनमें पूर्व विधायक और संगठन के बड़े नेता भी शामिल थे सैलजा की भूमिका पर लगातार सवाल उठा रहे थे।
पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने सार्वजनिक रुप से विधानसभा चुनाव में हार के लिए सैलजा और पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव को जिम्मेदार बताया था। इसके बाद संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने भी हार के लिए दिल्ली से आने वाले नेताओं को जिम्मेदार बताया था।

बता दें कि एक साल पहले 5 दिसंबर 2022 को कुमारी सैलजा को प्रदेश का प्रभारी बनाया था। उससे पहले पीएल पुनिया प्रभारी थे। पुनिया के प्रभारी रहते कांग्रेस ने 2018 के चुनाव में रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की थी। पार्टी नेताओं के अनुसार सैलजा के आने के बाद से पार्टी में गुटबाजी और तेज हो गई थी। तत्कालीन प्रदेश प्रभारी मोहन मरकाम के साथ विवाद काफ ी चर्चा में रहा। अब सैलजा को छत्तीसगढ़ से हटाकर उत्तराखंड का प्रभारी बनाया है।

इसके अलावा कांग्रेस ने प्रियंका गांधी वाड्रा को यूपी कांग्रेस के एआईसीसी प्रभारी पद से मुक्त कर दिया है। इसके अलावा रमेश चेन्निथला को महाराष्ट्र का प्रभारी नियुक्त किया गया। रणदीप सुरजेवाला को कर्नाटक, जयराम रमेश प्रवक्ता बनाए गए हैं। मुकुल वासनिक महासचिव और माणिकराव ठाकरे गोवा का प्रभार सौंपा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *