Blog

आशीष पांडे का शानदार शतक के बावजूद प्लेट कंबाइंड को बढ़त …….सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप प्रतियोगिता 2024-25

खासखबर बिलासपुर / छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका फाइनल मैच रायपुर के अंतराष्ट्रीय मैदान में बिलासपुर ब्लू बनाम प्लेट कंबाइंड के मध्य खेला जा रहा है जिसमें बिलासपुर ब्लू ने टॉस जीतकर प्लेट कंबाइंड को बल्लेबाजी करने दिया और प्लेट कंबाइंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 306 रन बनाए थे जवाब में बिलासपुर ने पहले दिन एक विकेट पर 21 रन बना लिए थे।

आज दिनांक 5 मार्च को दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए 80.2 ओवर में 242 रन बनाकर आउट हो गई।
बिलासपुर ब्लू की ओर से बल्लेबाजी करते प्रारंभिक बल्लेबाज आशीष पांडे ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपना शतक पूरा किया और 238 गेंदों में 15 चौके और तीन छक्के की मदद से 130 रन बनाए। इसके अलावा सन्नी पांडे ने 30 रन और श्रेयम सुंदरम ने नाबाद 24 रनो का योगदान दिया।

प्लेट कंबाइंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए शशांक तिवारी ने 4 विकेट प्राप्त किए हर्ष यादव और अब्दुल अनस खान ने दो दो विकेट प्राप्त किए।

प्लेट कंबाइंड ने पहली पारी में 64 रनो की बढ़त बना ली है।
इसके पश्चात प्लेट कंबाइंड ने अपनी दूसरी पारी खेलते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होते तक 12 ओवर में एक विकेट खोकर 21 रन बना लिए है।

प्लेट कंबाइंड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए यश वर्धा और हरविंदर सिंह नाबाद पांच पांच रन बनाकर खेल रहे हैं।

बिलासपुर ब्लू की ओर से एक मात्र विकेट श्रेयम सुंदरम को प्राप्त हुआ।
अब तक प्लेट कंबाइंड ने 85 रनों की बढ़त बना ली है।
मैच के निर्णायक विकास भट्ट और नितिन कथवार स्कोरर मनोज तिवारी ऑब्जर्वर नवीन श्रीवास्तव है।
बिलासपुर ब्लू के कोच अभिषेक सिंह और अभुदयकांत्त सिंह है
कल दिनांक 6 मार्च को तीसरे दिन का खेल खेला जाएगा ।
यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *