Blog

इंडियाज़ फनकार 2024 कार्यक्रम….शहर की प्रतिभाओं को मिला मंच….

बिलासपुर – गणेश मेहता फिल्म प्रोजेक्ट के प्रोपराइटर गणेश मेहता, फिल्म प्रोड्यूसर एवं डायरेक्टर द्वारा 30 जून 2024 को इंडियाज़ फनकार 2024 कार्यक्रम का आयोजन त्रिवेणी भवन बिलासपुर में किया गया।

कार्यक्रम में गायन , वादन एवम नृत्य तीनों विधाओं की प्रतियोगिता में 70 से ज़्यादा विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के अलावा शहर के कलाकारों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

संगीत के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए श्री दत्ता एवम श्री त्रिवेदी को छत्तीसगढ़ रत्न से नवाज़ा गया ।

इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय बिलासपुर के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. एन.के.चौरे, मंजू चौरे, एम. वैष्णवी, राशि जायसवाल, राजश्री दीवान ,सौरभ चक्रवर्ती, वैभव सिंह ठाकुर, अभिविश्रुत सिंह ठाकुर, अतिशय सोनी बाल कलाकार द्व्य ने अपनी शानदार प्रस्तुती दी।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रेल्वे इंग्लिश मीडियम स्कूल – 01 के छात्रों द्वारा गायन एवम नृत्य रहा। द जैन इंटरनेशनल स्कूल बिलासपुर की छात्रा कनक साहू ने अपनी शानदार प्रस्तुति देकर मध्यम वर्ग में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।

रेलवे स्कूल के छात्र अंशुमन दास ने सीनियर वर्ग में गायन में प्रथम स्थान प्राप्त किया । जूनियर वर्ग में सायन मंडल ने बेहतरीन गायन और की-बोर्ड के साथ प्रस्तुतीकरण कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम में श्री रामकृष्ण आदित्य द्वारा, किशोर कुमार का बेहतरीन गीत प्रस्तुत कर विशिष्ट पुरस्कार प्राप्त किया।

वादन प्रतियोगिता में अवंतिका एवं राजवीर सिंह चौहान ने सैक्सोफोन पर सुमधुर गीत प्रस्तुत कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया।

नृत्य विधा के निर्णायक श्री हरि नायडू और गायन तथा वादन के निर्णायक मंडल में श्रीमती निमिषा शर्मा और श्रीमती कृष्णा चौधरी थीं ।

समूह नृत्य में रेलवे स्कूल नंबर -2 के वरिष्ठ वर्ग के छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

जूनियर वर्ग में चकोरी रक्षिता द्वारा भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं, मध्यम वर्ग की छात्रा कु. अंकिता निषाद द्वारा भी शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी गई और प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रियंका कत्थक ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के संगीत शिक्षक और श्रोताओं, दर्शकों की उपस्थिति में कार्यक्रम सफल रहा ।
अंत में आभार प्रदर्शन गणेश मेहता , फिल्म प्रोड्यूसर एवं डायरेक्टर द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *