इंस्टाग्राम पर रील लाइक करने टास्क ,और घर बैठे पैसे कमाने का लालच

टेली ग्राम में बनाए गए फर्जी ग्रुप से रहे सावधान
दोस्तो घर बैठे पैसे कमाने के चक्कर में न पड़ें ,आज कल ऐसे ही लोग साइबर ठगो के निशाने पर है ,आपको एक अज्ञात नंबर से मैसेज आपके व्हाट्स एप पर आता है ,आपको टेलीग्राम ग्रुप में ऐड कर दिया जाता है ,इसके बाद इंस्टाग्राम पर रील्स को लाइक करने का टास्क दिया जाता है ,इसके बदले हर लाइक्स पर कुछ अमाउंट देने की बात कही जाती है ,फिर शुरू होता है ट्रेडिंग का शिलशिला आपको क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ट्रेडिंग करने हेतु कहा जाएगा ,आपको पैसे जमा करा कर अधिक मुनाफा देने की बात कही जायेगी, शुरुवात में आपको विश्वास में लेने के लिए मुनाफे की रकम आपके व्वालेट्स में ट्रांसफर कर दी जाती है ,आप उसे निकाल भी सकते है ,बात में जब लालच में आकर आप ज्यादा पैसे इन्वेस्ट कर देते है,पैसे आप निकाल नही पाए , उसके बदले पैसे डालने को कहा जाता है,उनकी पैसों की डिमांड बढ़ती जाती है।इस तरह आप ठगी के शिकार हो जाते है।
कैसे बचें
व्हाट्स ऐप पर आए ऐसे मेसेज जिसमे घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का झांसा दिया जाता है से सावधान रहे।
इंस्टा ग्राम पर रिल्स लाइक करने ,पोस्ट लाइक करने, यू ट्यूब पर वीडियो लाइक करने के बदले मुनाफा कमाने वाले मेसेज ठगी के होते है ,इनसे बचे।
ठगी का शिकार होने पर क्या करे
1930 पर काल करें,www. cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें, नजदीकी थाने अथवा साइबर सेल से संपर्क करें।
सावधान रहे,सुरक्षित रहे।
रोहित मालेकर
निरीक्षक
थाना सिविल लाइन
रायपुर