होटल की आड़ में अवैध रूप से महुआ शराब रखने और बिक्री करने वाले आरोपी पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार…अवैध शराब बेचने वालो पर लगातार कड़ी कार्यवाही का दिया है निर्देश

कच्ची शराब 84 लीटर एवम 100 नग देशी प्लेन शराब ( 18 लीटर 5 पाव गोवा शराब) कुल 102.9 लीटर जुमला कीमती 35850 ₹ एवम बिक्री रकम 8200₹ रूपये
बिलासपुर / पुलिस अधीक्षक के लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवम डीएसपी मुख्यालय बिलासपुर के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं नशे के खिलाफ कार्यवाही हेतु थाना पचपेड़ी एवम सहायता केंद्र मल्हार से टीम तैयार कर दिनांक 13.09.24 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम मानिक चौरी में आरोपी जोगी नायक पिता अर्जुन नायक निवासी मानिक चौरी अपने होटल की आड़ में अवैध रूप से देशी, महुआ शराब बिक्री करते और कब्जे में भारी मात्रा में देशी एवम महुआ शराब रखे पाए जाने पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है ।इस कार्यवाही में एसआई भावेश शेंडे, एएसआई शिव साहू,प्रआर लक्षमण सिंह, आर कन्हैया मरावी एवम सहायता केंद्र मल्हार के स्टाफ का विशेष योगदान रहा.