स्थानीय चुनाव पर भाजपा की आज संभागीय बैठक
बिलासपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी संभाग स्तरीय बैठक करने जा रही है बैठक सोमवार को लखीराम आडिटोरियम में सुबह 10 बजे रखी गई है जिसमें क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल और प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय पार्टी पदाधिकारियों का मार्ग दर्शन करेंगे । जिसमें जिले के मंत्री विधायक जिलाध्यक्ष सहित संभाग भर से वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी शामिल होंगे। उक्त जानकारी देते हुए बिलासपुर शहर जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती यही वजह है कि पार्टी के भीतर अलग अलग स्तर पर बैठकों का दौर चल रही है कल की बैठक में पूरे संभाग के विशेष श्रेणी पदाधिकारि को आमंत्रित किया गया है जो स्थानीय चुनाव के निमित्त आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे