एग्जिट पोल,मोदी लहर दिखा रहे है जबकि ज़मीनी हक़ीक़त में एसा नहीं था— शैलेश पांडेय
एक तो महंगाई की मार ऊपर से बिजली के बिल का करंट,सरकार जनता पर अत्याचार कर रही है- शैलेश
बिलासपुर / आज एग्जिट पोल के नतीजे दिखाए जा रहे है जिसमे बीजेपी को बड़ी बढ़त में दिखाया गया है,एग्जिट पोल के आँकड़े वास्तविकता से परे दिख रहे है क्योंकि चुनाव के समय इस प्रकार की कोई मोदी लहर नहीं थी,इसका मतलब एग्जिट पोल के आँकड़े भ्रामक है।इस चुनाव में जनता ने महंगाई और बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ वोट किया है।देश में बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त थी और देश में कोई मोदी लहर नहीं थी एसे में एग्जिट पोल के नतीजे समझ से परे है।
देश और प्रदेश जनता पहले से ही महंगाई और बेरोज़गारी से परेशान और त्रस्त है,अनाज और मसालों के रोज़ बढ़ते दाम से लोग ठीक से जीवन यापन नहीं कर रहे है ऊपर से बिजली के दाम बढ़ाने से जनता पर अधिक भार महंगाई का पड़ेगा तो आम आदमी और ग़रीब आदमी के परिवार का गुजारा कैसे होगा।सरकार बिजली तो ठीक से दे नही पा रही है रोज़ रोज़ बीसो बार बिजली बंद होती है जनता गर्मी और बिजली से परेशान थी,ऊपर से बिजली महँगी होने से अब और परेशानी आएगी।सरकार की हर जगह मुनाफ़ाख़ोरी उचित नहीं है।