एनएमएमएसई परीक्षा 2023 – 24 में बिलासपुर जिले से सर्वाधिक सलेक्शन आत्मानंद लिंगियाडीह से
खासखबर बिलासपुर / ,जिला कलेक्टर अवनीश शरण,सयुक्त संचालक आर पी आदित्य,जिला शिक्षा अधिकारी टी आर साहू, एडीपीओ अनिल तिवारी के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद लिंगियाडीह के 7 छात्रों का चयन एन एम एम एस ई 23 -24 के लिए हुआ है ।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ एम के मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री आदित्य एवम् श्री तिवारी ने अपने नियमित निरीक्षण में प्रतिभा को ध्यान देते हुए उपरोक्त परीक्षा में प्रयास हेतु निर्देशित किया था। इस हेतु शहर में उपलब्ध विवेक जोगलेकर एवम् खण्डेलवाल को आमंत्रित करके छात्रों का चुनाव और मोटिवेशन किया गया और प्रत्येक विषय हेतु उनके शिक्षकों का ग्रुप बनाकर लगातार मार्गदर्शन किया गया जिससे यह सफलता मिल पाई।
इस परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए हेड मास्टर शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि यह परीक्षा केंद्र सरकार के मार्ग दर्शन में राज्य सरकार द्वारा हर वर्ष आयोजित होती है ,जिसमे इस वर्ष बाइस हजार छात्रों ने भाग लिया था जिसमे बिलासपुर जिले में 21 छात्र सफल हुए जिसमे सर्वाधिक सेजेस लिंगियाडीह के 7 छात्र सफल हुए। इन्हें प्रतिमाह 1000 रुपए 4 वर्ष तक अर्थात् कुल अड़तालिस हजार रुपए प्राप्त होंगे जिससे विद्यार्थी अपना भविष्य संवार सकते हैं। इस अवसर पर सयुक्त संचालक श्रीआदित्य,एडीपीओ श्री तिवारी ने बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।उपरोक्त कार्य में हेड मास्टर शैलेन्द्र शर्मा,अशोक देवांगन,श्रीमती जोशी,कुमकुम झा,मीनाक्षी ठाकुर,सरोजनी साहू शिक्षकों का योगदान रहा। ये छात्र आरव सेलार,हिमांशी, यश भारद्वाज,पियूष कुमार,अमृत,सोनाक्षी,नीरज कुमार गंधर्व रहे।बच्चों के माता पिता भी गौरवान्वित महसूस कर रहे