Blog
एसएसपी के निर्देश पर गांव को शराब व्यसन मुक्त कराने “भारत माता वाहिनी” का किया जा रहा गठन…..
खरसिया पुलिस ने ग्राम रजघटा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामवासियों को दी विविध अपराध और “भारत माता वाहिनी” के गठन की जानकारी…..
रायगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा जिले के प्रत्येक गांव को शराब व्यसन मुक्त कराने के लिए जहां एक ओर अवैध शराब पर कार्यवाही का निर्देश दिया गया है । वहीं जागरूकता कार्यक्रम के जरिये नशे के दुष्परिणाम व भारत माता वाहिनी का गठन कराते हुए शराब मुक्ति अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं । इसी क्रम में एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर आज दिनांक 22.12.2023 को थाना खरसिया की टीम द्वारा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा के नेतृत्व में ग्राम रजघटा में “ग्राम रक्षा समिति सम्मेलन” कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामवासियों को विविध अपराधों एवं उनके बचाव की जानकारी दिया गया । कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने नशे के दुष्परिणाम की जानकारी देकर नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करते हुए नशा छोड़ने के उपाय बताए गए और नशा मुक्ति के लिए गांव में भारत माता वाहिनी का गठन किए जाने की जानकारी दी गई । अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक गांव में सबसे पहले महिलाओं के समूह बनाकर उन्हें अपने-अपने घरों में नशा मुक्ति के लिए परिवारजन को जागरूक करना होगा जो आगे विस्तार कर ग्राम स्तर तक होगा जिसका सकारात्मक लाभ समाज और गांव के सभी लोगों को प्राप्त होगा । कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों द्वारा महिलाओं से संबंधित किसी भी प्रकार का उत्पीड़न होने पर तत्काल डायल 112 में सूचना देने एवं यातायात नियमों से अवगत कराते हुए सभी को यातायात के नियमों का पालन करने कहा गया । ग्रामवासियों को वर्तमान में हो रहे साइबर क्राइम के संबंध में जानकारी देकर बचाव के संबंध में किसी को भी अपनी बैंक डिटेल,ओटीपी शेयर न करने, अज्ञात फर्जी नंबरों से आने वाले फोन कॉल से सावधान रहने की अपील की गई । कार्यक्रम में ग्राम सरपंच व काफी संख्या में ग्रामवासी के साथ थाना खरसिया के उप निरीक्षक मनीष कांत सिंह, सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी राठौर, आशिक रात्रे, महिला प्रधान आरक्षक सरोजिनी राठौर, आरक्षक शिव कुर्रे रमेश सिदार की उपस्थिति रही ।