Blog

एसपी के वाहन चेकिंग अभियान में 5 शराबी ड्रिंक एंड ड्राइव में पकड़ाए

ड्रिंक एंड ड्राइव, तीन सवारी, बिना नंबर, गलत तरीके से लिखे गये नंबर प्लेट, प्रेशर हार्न, संदेहास्पद वाहन, बिना सीट बेल्ट, काली फिल्म एवं संदिग्धों की जाँच की गई

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करने अभियान चलाया गया।


एसपी के मार्गदर्शन में बिलासपुर के प्रमुख चौराहों में और ग्रामीण थानों में सरप्राइज चेकिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। ग्रामीण क्षेत्रों में शाम 6 बजे से 8 बजे तक और शहरी क्षेत्रों में रात्रि 10 बजे से 12 बजे तक सरप्राइज वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव, तीन सवारी, बिना नंबर, गलत तरीके से लिखे गये नंबर प्लेट, प्रेशर हार्न, संदेहास्पद वाहन, बिना सीट बेल्ट, काली फिल्म एवं संदिग्धों की जाँच कर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 102 वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर 33,700 रुपए का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। इसके साथ शराब पीकर वाहन चलाने वाले 5 लोगों पर भी मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के अंतर्गत कार्यवाही की गई, जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

सरप्राईज चेकिंग का उद्देश्य अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाना

वाहनों की सरप्राईज चेकिंग का उद्देश्य अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाना तथा ड्रिंक एंड ड्राइव से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाना तथा लोगों के द्वारा यातायात नियमों का पालन किया जाना सुनिश्चित करना है।यही कारण है बीच बीच में एसपी के निर्देश पर चौक चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर समझाइश दिया जाता है और जुर्माना भी वसूल किया जाता है।

अभियान के बाद भी कई मनचले करते है बदमाशी

एसपी के वाहन चेकिंग अभियान और लोगो को समझाइश देने के बाद भी कई मनचले युवकों की मनमानी अभी भी जारी है।जो अपनी मर्जी से बाइक कार और अन्य वाहन चलाकर मनमानी करते है। जिसके कारण कई बार हादसा भी होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *