Blog

ऑनलाइन खेल रहे थे जुआ,पुलिस ने दो अलग-अलग मामलो में दबिश देकर किया गिरफ्तार…..

खासखबर कोरिया / पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा जिले में संचालित अवैध कारोबार पर अंकुश लगाकर लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिणाम स्वरुप मुखबीर सूचना पर थाना पटना क्षेत्र अंतर्गत छिंदिया चौक के पास एक व्यक्ति एवं थाना बैकुंठपुर क्षेत्र अंतर्गत नया बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति को अवैध रूप से ऑनलाइन एप के माध्यम से हार-जीत का दांव लगाते हुए जुआ खेलते हुए कोरिया पुलिस ने पकड़ा है। दिनांक 15 अप्रैल 2024 को मुखबीर से सूचना मिली की थाना पटना क्षेत्र अंतर्गत छिंदिया चौक के पास ऑनलाइन वाला बुक का सिल्वर एक्सचेंज के माध्यम से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहा है। वही दूसरी ओर थाना बैकुंठपुर में मुखबीर से सूचना मिली कि नया बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति अवैध सरकार बुक ऑनलाइन क्रिकेट बेटिंग एप के माध्यम से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहा है। जिसकी सूचना पर तत्काल उपरोक्त दोनों स्थान पर मुखबीर के बताए स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। जहां मौके पर से दो अलग-अलग स्थानों से रविंद्र प्रताप पिता कमलेश्वर सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी कोचिला पटना एवं मनोज गुप्ता पिता स्व. जमुना प्रसाद उम्र 39 वर्ष निवासी हर्रापारा द्वारा रूपये पैसा लगाकर हार-जीत का दांव जुआ खेला जा रहा था। इसके फलस्वरूप मुखबीर के बताये स्थान पर कोरिया पुलिस द्वारा घेराबंदी कर कुल 02 जुआरियो के पास से कुल 1200 रूपए नगदी एवं 03 नग मोबाईल किमती लगभग 34000 रू. कुल जुमला रकम 35200 रूपए को जप्त कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 07(1) जुआ एक्ट के तहत थाना पटना एवं बैकुंठपुर में अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि लगभग 09 दिनों पूर्व ही कोरिया पुलिस द्वारा जुआ पर कार्यवाही कर 07 जुआरियों को पकड़ा था।

वहीं इसी माह अप्रैल में कोरिया पुलिस द्वारा ही 2016 के बाद कोरिया में जुआं पर सबसे बड़ी कार्यवाही भी की गई थी। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि राज्य शासन और वरिष्ठ अधिकारियों/कार्यालयों की मंशा और निर्देशों के अनुरूप ही कोरिया में जुआं , सट्टा , शराब, एनडीपीएस और अन्य अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है और इस कार्यवाही के माध्यम से भी सीधा संदेश दिया गया है कि अपराध और अपराधी की कोरिया में जगह नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *