ऑनलाईन सट्टा संचालित करता आरोपी कमल खटवानी गिरफ्तार
खासखबर रायपुर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को सट्टा संचालित करने वालों सहित इस कारोबार में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने तथा सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 07.04.2024 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत समलेश्वरी नगर पार्किंग के पास एक व्यक्ति मोबाईल फोन के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा का संचालन कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर के नेतृत्व में थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया,
पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम कमल खटवानी निवासी देवेन्द्र नगर रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके द्वारा ऑनलाईन सट्टा का संचालन करना पाया गया।
सट्टा संचालन के संबंध में कमल खटवानी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि पंकज उर्फ राहुल नामक व्यक्ति द्वारा उसे सट्टा संचालन हेतु अलग-अलग मोबाईल नम्बर एवं आई.डी. प्रदाय किया गया है। पंकज उर्फ राहुल द्वारा गोवा, पूणे एवं मुम्बई के निवासियों के माध्यम से भी सट्टा संचालन का कार्य कराया जाता है। जिस पर आरोपी
कमल खटवानी पिता स्व. कन्हैयालाल खटवानी उम्र 40 साल निवासी सनमति नगर फाफाडीह गली नं. 04 थाना देवेन्द्र नगर रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 150/24 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 धारा 07 के तहत आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। प्रकरण में आरोपी पंकज उर्फ राहुल फरार है साथ ही आरोपी से प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की गई है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।