Blog

ऑन लाईन फ्रॉड पर हुई कार्यवाही…लकी ड्रा का झांसा देकर चुना लगाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियो से घटना में प्रयुक्त 4 नग मोबाईल,2 नग एटीएम, 2नग एयरटेल सिम बरामद

जप्त शुदा वस्तुए :-
4 नग ओप्पो, एमआई, विवो, सेमसंग कंपनी का मोबाईल,02 नग एटीएम,02नग एयरटेल सीम बरामद

खासखबर कोरिया /
पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार (भापुसे) के निर्देशन एंव अति० पुलिस अधीक्षक मोनिका सिंह ठाकुर, एस.डी.ओपी. कविता ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल राजेश साहू, थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल किण्डो के मार्गदर्शन में जिले में ऑन लाईन फाड के विरूध प्रभावी कार्यवाही किया गया….जिला कोरिया पुलिस ने
अंतर्राज्यीय ठग गिरोह को किया गिरफतार याना बरया में अपराध क्रमांक 32/2024 धारा 420 मादवि एवं 66 (ग) (प) आईटी एक्ट के प्रकरण के प्रार्थी सोनई सिंह से दर्ज कराया कि जीवा हर्बल हेल्थ केयर में लकी ड्रा लगा जिसमें द्वितीय पुरस्कार मिला है दिये गये नंबर पर फोन किया तो लकी ड्रा में मिले गाडी चाहिये तो रजिस्ट्रेशन हेतु 5,500 रुपये लगेगा और बीमा के लिये 12,000 रूप्या लगेगा और आल इण्डिया परमिट के लिये 25,500 रुपये लगेगा गया था कि अलग अलग आरोपी अलग अलग नंबरों से कॉल कर प्रार्थी से अलग अलग अकाउण्ट में पैसा माँग रहे थे जब प्रार्थी ठगों के झांसे में आकर अपना कमाई की गाठी राशि का ठगी का शिकार हो गया जिसका संज्ञान पुलिस अधीद्वाक कोरिया ने लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनोद पासवान, आर० सजल जयसवाल थाना चरचा से प्रधान आरक्षक अरविन्द कील एवं राजेश रागडा को नियुक्त किये जिस पर तत्परता दिखाते हुए टीम ओडिसा के थाना पिरहट से रतिकांता को एवं जगहों में प्रकरण के आरोपियों की पतासाजी कर
रतिकांता दास पिता नब किशोर दास उम्र 39 वर्ष निवासी केला साही थाना पिरहट जिला भद्रक ओडिसा. और बैकुण्ठ चंद्र दास आ० नारायण चंद्र दास उम्र 35 वर्ष सा० जोलंगा गंडीबेड थाना सिमोलिया जिला बालेश्वर ओडिसा को पकड़ा गया है….
जिसमे (फरार) सुजित गुप्ता निवासी बिहार की तलाश जारी है…


आरोपियों को गिरफतार करने में कामयाब रही, आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 04 नग मोबाईल, 02 नग एटीएम, 02 नग सीम जब्त किया गया है, तथा आरोपियों को गिरफतार किया गया है आरापियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विनोद पासवान नेतृत्व में आर० सजल जायसवाल, आर० राघवेन्द्र पुरी, आर० अमरेशानंद, आर० शिवम सिन्हा थाना चरचा से प्रधान आरक्षक अरविन्द कौल एवं राजेश रागडा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *