Blog

कमल विहार में महिला की हत्या की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार……शराब के नशे में धुत्त होकर आपस में किए थे विवाद….फिर महिला के सिर पर पत्थर मारकर की हत्या…

 थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित कमल विहार सेक्टर-04 में दिये थे महिला की हत्या की घटना को अंजाम।
 महिला की हत्या कर शव को छिपा दिये थे पूल के नीचे।
 आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 434/24  धारा 302, 34 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध

रायपुर – दिनांक 21.05.2024 को सूचक हरीश कुमार साहू पिता स्व0 विष्णु राम साहू उम्र 22 साल निवासी लालपुर काली नगर टिकरापारा रायपुर छ0ग0 थाना टिकरापारा उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 18.05.2024 के दोपहर 12ः00 बजे उनकी मॉ श्रीमती केंवरा बाई बिना बताये घर से कही चली गई है की रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 71/24 दर्ज कर गुमशुदा महिला का पता तलाश प्रारंभ किया गया जांच क्रम दौरान दिनांक 23.05.2024 के 12ः30 बजे सूचक दुलोराम यादव द्वारा थाना टिकरापारा को सूचित किया की कमल विहार सेक्टर 4 में एक अज्ञात महिला का शव है की सूचना पर थाना टिकरापारा पुलिस घटना स्थल रवाना होकर शव का पंचनामा कार्यवाही कर मर्ग क्रमांक 34/24 धारा 174 जा0फौ0 के तहत मर्ग कायम कर शव का पीएम डॉक्टरो के टीम से करवाया गया मर्ग जांच दौरान अज्ञात महिला का पहचान थाना टिकरापारा के गुम इंसान क्रमांक 71/24 के गुमशुदा केवरा बाई पति स्व0 विष्णु राम साहू उम्र 45 वर्ष निवासी काली नगर लालपुर थाना टिकरापारा रायपुर से कर मर्ग जांच दौरान घटना के संबंध में मृतिका के परिजनों से विस्तृत पूछताछ कर मर्ग जांच पर से अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 434/2024 धारा 302, 34 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया। हत्या की घटना को SSP संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए ASP पश्चिम दौलत राम पोर्ते, DSP क्राईम संजय सिंह, CSP पुरानी बस्ती राजेश देवांगन, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी टिकरापारा को अज्ञात आरोपी की जल्द से जल्द पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में सूचक तथा घटना स्थल के आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात अरोपी की पतासाजी करना प्रारम्भ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ मुखबीर लगाकर भी अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रहीं थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में टिकरापारा निवासी रवि निषाद की पतासाजी कर पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य साथी तोरण विश्वकर्मा एवं खूब सिंग सेन के साथ मिलकर महिला की हत्या की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर घटना में संलिप्त आरोपी तोरण विश्वकर्मा एवं खूब सिंग सेन की भी पतासाजी कर उन्हें पकड़ा गया।  पूछताछ में आरोपियों ने बताया गया कि दिनांक घटना को आरोपी ई-रिक्शा एवं मोटर सायकल से कमल विहार सेक्टर-04 जाकर मृतिका से मुलाकात किये एवं सभी मिलकर साथ में शराब सेवन किये। इसी दौरान किसी बात को लेकर आरोपियों का मृतिका के साथ विवाद हो गया तथा नशे की हालत में आरोपियों ने मृतिका के साथ मारपीट किया तथा पास पड़े पत्थर से मारकर उसकी हत्या कर दिये तथा शव को सीमेंट पूल पाईप के नीचे छिपा कर फरार हो गयेे।  तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पत्थर, ई-रिक्शा वाहन क्रमांक सी जी/04/पी जी/9667 तथा दोपहिया वाहन क्रमांक सी जी/04/डी पी/6865 जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है। कार्यवाही में प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट निरीक्षक परेश पाण्डेय, इंचार्ज थाना टिकरापारा उपनिरीक्षक शशि पैकरा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र.आर. अनिल पाण्डेय, गुरूदयाल सिंह, आर. भूपेन्द्र मिश्रा, कमल धनगर, हरजीत सिंह, प्रशांत शुक्ला तथा थाना टिकरापारा से उपनिरीक्षक पवन पटवा, सउनि अतुलेश राय, प्र.आर. महेश नेताम, आर. आनंद शर्मा, टुकेश्वर रजक, सुनील पाठक, रमाकांत सिंह, अरूण धु्रव, देवचंद सिन्हा, अश्वनी टण्डन तथा विदेशी राम पिस्दा की महत्वपूर्ण भूंिमंका रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *