कमीशन में सट्टा पट्टी खिलाने वाला युवक गिरफ्तार
बिलासपुर। सट्टा पट्टी खिलाने वाला युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके एवज में आरोपी युवक को प्रतिदिन कमिशन के रुप में वेतन मिलता है। हालंकी पुलिस संचालक खाईवाल तक नहीं पहुंच पाई है। इस मामले में पुलिस ने संगठित अपराध की धारा के तहत कार्रवाई की है।
सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि सिंधी कॉलोनी के सामने एक युवक कल्याण सट्टा नाम से सट्टा पट्टी खिलाने का काम कर रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम जांच करने मौके पर पहुंची और गुरुद्वारा के सामने सिन्धी कॉलोनी के पास घेराबंदी कर युवक को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम आकश सारथी (28) दुर्गा मंदिर कस्तुरबा नगर निवासी बताया। आरोपी युवक से पूछताछ करने पर मोबाईल नंबर धारक व्यक्ति कथित खाईवाल के कहने पर तथा उससे मिलकर कर सट्टा पट्टी लिखना की बात स्वीकार किया। जिसके एवज में प्रतिदिन कमीशन के रूप में नगदी रकम भी दिया जाता है। आरोपी के बताए अनुसार प्रकरण में मोबाइल नंबर धारक व्यक्ति कथित खाईवाल को भी आरोपी बनाया गया है। आरोपियो के विरुध्द जुआ अधिनियम तथा संगठित अपराध की धारा के अंतर्गत कार्यवाही की गई।