Blog

कलेक्टर के आदेश के बाद पहुंचा प्रशासन व निगम का अमला

मिशन अस्पताल परिसर स्थित 10 एकड़ जमीन पर प्रशासन का कब्जा

बिलासपुर। कलेक्टर के आदेश के बाद मिशन अस्पताल परिसर स्थित 10 एकड़ जमीन पर प्रशासन का कब्जा हो चुका है। प्रशासन की ओर से नजूल तहसीलदार, एसडीएम और निगम अमला कब्जा करते हुए नोटिस चस्पा किया है, हालांकि कब्जाधारियों के बारे में प्रशासन ने निर्णय नहीं लिया है और किसी भी कब्जाधारी को नोटिस नहीं दिया गया है।
कमिश्नर कोर्ट से लीज निरस्त होने और पजेशन के मामले को लेकर स्थगन आदेश खारिज होने के बाद जिला प्रशासन ने सोमवार को मिशन अस्पताल की लगभग 10 एकड़ जमीन पर अपना कब्जा कर लिया है। इस संबंध में परिसर में कई जगहों पर नोटिस चस्पा किए गए हैं, जिसमें कलेक्टर के आदेश का हवाला दिया गया है। खास बात यह है कि जिला प्रशासन लीज निरस्त होने के बाद मिशन अस्पताल की जमीन पर कब्जे की कार्रवाई का निर्णय ले चुका था, अस्पताल प्रबंधन इस मामले को लेकर कमिश्नर और कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जहां हाईकोर्ट ने अस्पताल प्रबंधन की याचिका को खारिज कर राजस्व प्रकरण के लिए कमिश्नर कोर्ट भेज दिया था, 30 अक्टूबर को कमिश्नर ने भी जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई को सही बताकर मामले को खारिज कर दिया है, लेकिन इस बीच दीपावली की छुट्टी होने के कारण अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की। सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के साथ ही सभी सरकारी कार्यालय खुल चुके है, ऐसे में नजूल तहसीलदार और एसडीएम के साथ ही निगम के अधिकारियों भौतिक सत्यापन कर जमीन कब्जे में ले लिया है। आगे की कार्रवाई अब आगामी दिनों में की जाएगी।

नहीं दिया गया है बेदखली का आदेश

परिसर में 12 से 15 परिवार निवासरत हैं, जिला प्रशासन के कब्जे के बाद उनका हटना तय है, लेकिन इन परिवार को प्रशासन की ओर से अभी नहीं हटाया गया है। इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें कब्जे से हटाने के लिए नोटिस तामील किया जाएगा। फिलहाल जब तक प्रशासन द्वारा बेदखली का आदेश नहीं आ जाता तब तक यह परिवार मिशन अस्पताल परिसर में रह रहे है।

नजूल अधिकारी को नहीं थी जानकारी

एक ओर जहां कलेक्टर के आदेश के बाद प्रशासन का अमला त्वरित कार्रवाई करते हुए परिसर में नोटिस चस्पा करने पहुंच गया, लेकिन इस संबंध में नजूल अधिकारी डॉ एसएस दुबे को कोई जानकारी नहीं थी, उन्होंने मामले में जानकारी होने से इनकार किया।

वर्जन

की गई है कार्रवाई

प्रशासन की ओर से कब्जे की कार्रवाई की गई है, अभी किसी को हटाने का आदेश नहीं दिया गया है। प्रशासन आगामी दिनों में आगे की कार्रवाई करेगा।

अवनीश शरण, कलेक्टर,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

04:36