Blog
कांग्रेसी पार्षद ने अवैध तरीके से मिट्टी की चोरी की…..भाजपा नेता की जमीन को खोदना पड़ा महंगा…जेसीबी और ट्रेक्टर हुआ जप्त
खासखबर बिलासपुर / देवरी खुर्द वार्ड नंबर 43 बुटापारा के पार्षद परदेसी राज के द्वारा निजी जमीन पर जो खसरा नंबर 35/9 में से हैं दिनांक 12/3/2024 को जेसीबी और ट्रैक्टर के माध्यम से लगभग 16 ट्रैक्टर मिट्टी निजी जमीन से खोदकर दूसरे जगह बेच रहा था जिसकी सुचना
जमीन मलिक कें विमलेश राव पति बिज्जू राव को मिली तो मौके पर जाकर रोका गया…इस घटना की सुचना तोरवा थाने में दी गयी…
मौके पर पहुंची पुलिस ने दो ट्रैक्टर एक जेसीबी को जप्ती बनवाया…गाडी को थाने में रखा गया है…आगे की कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सूचित कर दिया गया है…