Blog

कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव का वादा….कोटा बनेगा पर्यटन स्थल और एजुकेशन हब…बदलेगी तस्वीर….

खासखबर बिलासपुर / कोटा विधानसभा अपने आप में बिलासपुर जिले का बहुत मह्त्वपपूर्ण सीट माना जा रहा है….चूँकि यहाँ से सीएम के करीबी और पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव कांग्रेस से विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी है…जिसके कारण इस सीट को काफी हाई प्रोफइल माना जा रहा है…हालांकि यह विधानसभा कांग्रेस का गढ़ रहा है और इसमें पिछले चुनाव में अजीत जोगी ने सेंध लगा दी थी…जिसमे जनता कांग्रेस की प्रत्याशी डॉ.रेणु जोगी ने जीत हासिल की थी…लेकिन इस बार ऐसा कहा जा रहा है की यहाँ पर कांग्रेस का परचम फिर से लहराएगा…दरसल “खासखबर छत्तीसगढ़”से खास बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने कहा की कोटा की जनता प्रदेश में हो रहे विकास को देखते हुए कांग्रेस को जिताएगी…यही कारण है की आमजनो का प्यार, आशीर्वाद और जन समर्थन मिल रहा है…लोगो में उत्साह बना हुआ है की प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बन रही है…जिसके कारण कोटा में भी कांग्रेस का परचम लहराना चाहिए….अटल श्रीवास्तव का कहना है की गांव का दौरा एक बार पूरी तरह से किया जा चुका है…और कोशिश की जा रही है की हर एक से मिलकर उनसे आशीर्वाद लिया जाए…और उनकी समस्याओ को सूना जाए…उन्होंने बताया की कोटा विधान सभा में खूबसूरत डेम बना हुआ है जो पर्यटन की दृस्टि से काफी सुंदर है…और कोटा और जीपीएम जंगल से चारो तरफ से घिरा हुआ है जहा पर विकास करके और खूबसूरत बनाया जा सकता है…साथ ही एजुकेशन हब बनाने की भी मांग उठी थी जिसे पूरा करने का काम किया जाएगा… यही नहीं कोटा में आदिवासी समाज के लोग बहुत रहते है…जिनके लिए काफी कुछ किया जाएगा…बातो बातो में उन्होंने यह कहा की कोटा विधानसभा में जो भी प्रतिद्वंदी है उन सभी से डटकर मुकाबला करना है…अंत में उन्होंने कहा की जिस तरह से जनता ने पिछले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने में मदद की थी ठीक उसी तरह से इस बार भी सरकार बनाएंगे और कोटा में भी जीत का परचम लहरायेंगे…यह जनता का विश्वास है और जनता का समर्थन है…जिसके कारण लोग कांग्रेस की सरकार पर भरोसा करते है…और कोटा में विकास के नाम पर कांग्रेस को मतदान करेंगे….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *