कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव का गंभीर आरोप….चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी का लगाया आरोप….आयोग से की शिकायत….
बिलासपुर। बिलासपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव ने चुनाव प्रक्रिया को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि मतदान के दौरान उपयोग की गई मशीन और कमीशनिंग की गई मशीन के दस्तावेजों में कोई मिलान नहीं हो रहा है। बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट और वीवीपेट से सम्बधित दस्तावेज और दिए गए 17 सी के नम्बरों में भारी असमानता है। मामले की शिकायत चुनाव आयोग से 28 मई को की। अभी तक आयोग की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है
कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता में देवेन्द्र ने कहा कि बिलासपुर लोकसभा में कुल 2251 मतदान केन्द्रों में जनता ने मतदान किया। इसके पहले सभी प्रत्याशियों और प्रतिनिधियों के सामने बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट और वीवीपेट की कमिशनिंग की गई। सभी ईवीएम के नम्बर बताने के बाद मॉकपोल भी कराया गया। मतदान के बाद चुनाव आयोग की तरफ से प्रत्याशी यानी उन्हें 2251 मतदान केन्द्रों का लेखा जोखा प्रारूप 17 सी दिया गया, जो प्रारूप से मेल नहीं खा रहा।