कार,ठेला को लगाया आग,फिर ऑटो और स्कूटी में किया तोड़फोड़

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कश्यप कालोनी का मामला
बिलासपुर। कश्यप कालोनी में अज्ञात लोगों ने घर के सामने रखे ठेला,ऑटो,स्कूटी और कार को जलाकर राख कर दिया ।इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कश्यप कालोनी गली नंबर 4 में रहने वाले पवन नेवदानी कपड़े का व्यापारी है।रोज की तरह रविवार को भी अपने दुकान चला गया था। रात को घर वापस आया और खाना खाकर सो गया। रविवार की रात तकरीबन 3.30 बजे एक व्यक्ति ने घर आकर बताया कि आपकी गाड़ी को किसी ने आग के हवाले कर दिया है। सूचना पाकर तुरंत परिवार वालो के साथ घर के सामने रखे कार को देखा तो कार बुरी तरह से जल रही थी।तब तक फ़ायर बिग्रेड और सिटी कोतवाली पुलिस को फोन कर सूचित किया गया।लेकिन फायर बिग्रेड के आने के पहले हो कार जलकर राख हो चुकी थी।आसपास देखा गया तो पता चला कि अज्ञात लोगों के घर के सामने रखे ठेला को भी जलाया गया है और स्कूटी के साथ ऑटो को तोड़फोड़ किया गया है।पुलिस ने घटना की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर लिया है।

इसके पहले भी हो चुकी है घटनाएं
मोहल्ले में रहने वाले विजय चौधरी ने बताया कि इसके पहले भी घटनाएं हो चुकी है। जिसकी शिकायत की गई थी लेकिन पेट्रोलिंग नहीं होने के कारण आरोपियों के हौसले बुलंद है।और इसी कारण इस तरह की घटना को अंजाम दिए है।लगातार पेट्रोलिंग होगी और संदेहियों की गिरफ्तारी होगी तो घटनाओं में भी कमी आएगी।
सीसीटीवी से की जा रही जांच
सिटी कोतवाली पुलिस का कहना है की कुछ संदेहियों की पहचान की जा रही है।इसके लिए सीसीटीवी के माध्यम से शिनाख्त करके आरोपियों की धड़पकड़ की जाएगी।इसके साथ ही घर के सामने लगे सीसीटीवी और आसपास के सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे है।ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।
रंजिश नहीं फिर आगजनी की घटना को दिया अंजाम
कपड़ा व्यापारी का कहना है कि किसी से कोई रंजिश नहीं है इसके बाद भी बेवजह आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है।जबकि उनकी किसी के साथ झगड़ा विवाद नहीं हुआ है सिर्फ घर से दुकान ही आना जाना रहता है।दुकानदार का कहना है कि मेरी गाड़ी के साथ ही अन्य लोगों के गाड़ियों और ठेला में आग लगाया गया है इसका मतलब कि कोई गैंग होगा या फिर असामाजिक तत्वों ने जबरन आग लगा दिया होगा।