Blog

कार्रवाई: रायगढ़ के हनुमान साइकिल स्टोर से 6 कार्टून में रखे 1360 नग सुलेसन की जप्ती…

नाबालिकों को नशे के लिए सोल्यूशन बेचने वाले की सूचना पर दुकान सील….

 रायगढ़ । नाबालिकों द्वारा साइकिल, मोटरसाइकिल पंचर बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले सुलेशन  का नशे के रूप में उपयोग करने की मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक  आकाश शुक्ला को निर्देशित किये कि शहर में घुमंतु किस्म के बालकों पर निगाह रखकर उन्हें नशे से दूर रखने उपर्युक्त उपाय किये जाए।  उनके जीवन संवारने के साथ नशे के रूप में ऐसी सामग्रियों का विक्रय करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही की जाए निर्देशों के पालन में नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के सभी थाना प्रभारी को घुमंतू बालकों पर निगाह रखने निर्देशित किया गया था । इसी क्रम में आज चक्रधरनगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में ऐसे 06 घुमंतू किस्म के बालकों को थाने के महिला हेल्प डेस्क में लाया गया । सभी बालक  पूरी तरह नशे के आदि प्रतीत हो रहे थे जिनके अभिभावक/परिजन भी उनके नशाखोरी से परेशान थे । बालकों और उनके परिजनों से पूछताछ करने पर वे बताएं कि रायगढ़ के हनुमान साइकिल स्टोर से सुलेशन आसानी से खरीद लेते हैं । नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक को संपूर्ण वास्तुस्थिति से अवगत कराया गया जिनके निर्देशन पर नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के नेतृत्व में थाना कोतवाली, थाना  चक्रधरनगर की संयुक्त टीम बनाई गई। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तृप्ती चंद्राकर के साथ पुलिस टीम द्वारा  की  हनुमान साइकिल स्टोर पर रेड किया गया । जहां 6 कार्टून में रखे लगभग 1360 नग सॉल्यूशन मिला। संचालक से नाबालिकों को सॉल्यूशन बिक्री करने संबंध में पूछताछ कर पुलिस ने गवाहों के समक्ष विधिवत 6 कार्टून सुलेशन  की जप्ती की गई तथा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में संपूर्ण कार्यवाही पूर्ण कर दुकान सील किया गया । थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल द्वारा अनावेदक हनुमान साइकिल दुकान संचालक आदित्य बेरीवाल पिता अशोक बेरीवाल उम्र 32 साल रायगढ़ के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 170 BNSS के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया जहां आरोपित का जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल दाखिल किया गया है  । उक्त रेड कार्यवाही में टीआई सुखनंदनपटेल एसआई ऐनु कुमार देवांगन , प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू तथा थाना चक्रधरनगर से निरीक्षक प्रशांत राव आहेर , प्र. आर. महेंद्र कर्ष , आरक्षक चूड़ामणि गुप्ता , सुशील मिंज एवं अन्य स्टाफ़ शामिल रहे....वहीं थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर नशे से प्रभावित हुए 06 बालकों उनके परिजनों से सहमति प्राप्त कर उनके उचित इलाज/काउंसलिंग के लिए नवजीवन उन्नायक समिति जुर्ड़ा दाखिल कराया गया है । नशे के विरुद्ध जिला पुलिस की आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *