किराना दुकान का टूटा ताला, 35 हजार रुपए पार
कोटा थाना क्षेत्र का मामला,जांच में जुटी पुलिस
बिलासपुर। किराना दुकान में चोरी हो गई। किसी अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर गल्ले से नगदी 35 हजार रुपए चोरी कर भाग गया। सोमवार को संचालक दुकान पहुंचा, तब चोरी के बारे में पता चला। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।
कोटा पुलिस ने बताया कि मेन रोड कोटा वार्ड- 6 निवासी अंकित सिंह अपने घर सामने पान दुकान व किराना दुकान संचालित करते हैं। बीते 19 रविवार की रात 9 बजे वे दुकान को बंद करके घर चले गए। सोमवार की सुबह 7 बजे उठकर दुकान खोलने पहुंचे तब शटर का ताला टूटा हुआ मिला। गल्ले से नगदी 35 हजार रुपए चोरी हो गई थी। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो एक युवक हरा रंग का गमछा मुंह में बांधा हुआ है, जैकेट पहना है व काले रंग का पेंट पहना हुआ है। वह दुकान के अन्दर घुसकर गल्ले का पैसे को निकालकर भागते हुए नजर आ रहा है।जिसको तलाश पुलिस कर रही है।