“”किसानों के बोनस पर बैंक के अधिकारियों को चाहिए “”कमीशन” बोनस””
खासखबर बिलासपुर /छत्तीसगढ़ सरकार ने अपना वादा निभाते हुए प्रदेश के किसानों को 2 साल का बोनस उनके खाते में सीधा भेज दिया ,लेकिन अब किसानों को अपने खाते से बोनस की राशि को निकालने के लिए बैंक के अधिकारियों को 3%बोनस (कमीशन) देना पड़ रहा है ,बिलासपुर जिले के किसान नेता धीरेन्द्र दुबे ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला कलेक्टर एवम जिला सहकारी बैंक के CEO से ऐसे शिकायत पर निलंबित करने के साथ साथ शिकायत सही पाए जाने पर FIR की प्रक्रिया की जानी चाहिए ताकि भ्रष्टाचार पर नियंत्रण लग सके कुछ दिन पूर्व ही करगीरोड शाखा प्रबंधक हरीश कुमार वर्मा द्वारा किसानों से कमीशन मांगे जाने की शिकायत की गयी थी जिसकी जांच होने पर प्रथम दृष्टया सही पाया गया था जिसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है इसी तरह 2/1/2024 को बिल्हा शाखा प्रबंधक अमित दुबे के खिलाफ बरतोरी ,हथनी के किसानों ने बोनस की राशि निकालने के नाम पर 3%कमीशन मांगने की शिकायत कलेक्टर से की गई है
जिसपर अभी तक कार्यवाही नही की गई है जो चिंतनीय है धीरेन्द्र दुबे ने कहा है ऐसे शिकायत पर तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए अन्यथा किसान सड़क पर उतरने बाध्य हो जाएगा ,जिससे भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के हौसले न बढ़े और भ्रष्टाचार पर भी नियंत्रण लग सके ।