Blog

कुत्ते के पिल्ले के साथ बर्बरता का मामला,बाप-बेटा गिरफ्तार….पशु प्रेमी और हिन्दू युवा मंच ने लिया संज्ञान…पशु क्रूरता मामले में TI को सौंपा ज्ञापन….दुर्ग पुलिस ने तत्परता से दर्ज की FIR, दोनों अरेस्ट…

रिसाली, दुर्ग। दुर्ग जिले के रिसाली में पशु क्रूरता के मामले में FIR दर्ज की गई है। बेजुबान मासूम कुत्ते के पिल्ले के साथ हुई बर्बरता का वीडियो और खबर वायरल हुआ। इसके बाद दुर्ग पुलिस ने तत्परता से आरोपियों के खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली है। घटना सामने आने के बाद पशु प्रेमी और हिन्दू युवा मंच ने संज्ञान लेते हुए नेवई थाना में आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। हिन्दू युवा मंच रिसाली अध्यक्ष कृष्णा चौहान ने बताया कि, विगत कुछ दिन पहले एक असामाजिक युवक द्वारा रिसाली हिंद नगर राजेंद्र प्रसाद ITI के समीप कुत्ते के बच्चे को बेरहमी से मारने की शिकायत हिन्दू युवा मंच को प्राप्त हुई थी। जिसको तुरंत संज्ञान मैं लेते हुए संगठन ने नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला से चर्चा कर आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामल दर्ज करने के लिए ज्ञापन सौंपा और आरोपियों की गिरफ्तारी करवाई।

दरहसल रिसाली से पशु क्रूरता का दिल झकझोर देने वाला मामला सामने आया यह। यहां एक युवक छोटे से बेजुबान कुत्ते के बच्चें (पिल्ले)के साथ क्रूरता करते नजर आ रहा है। बताया गया कि, युवक ने पहले तो बर्बरतापूर्वक Puppy को मारा, फिर उसे उठा कर नाली में फेंक दिया। पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई है, वीडियो में मासूम कुत्ते के बच्चें की चीखें भी सुनाई दे रही है। CCTV फुटेज 22, जून, 2024 के सुबह 5 बज के 12 मिनट के आस पास का है। फुटेज में युवक पिल्ले को बर्बरतापूर्वक गले से पकड़ कर ले जाता हुआ भी नजर आ रहा है। रहवासियों ने बताया कि, इसके बाद वो मासूम पिल्ला कही नजर नहीं आया है। मामला दुर्ग जिले के नेवई थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। आरोपी का नाम आकाश चौधरी बताया जा रहा है, जो रिसाली गांव राजेंद्र प्रसाद ITI के पास रहता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *