कुसुम प्लांट में बड़ा हादसा….प्रशासन ने झोंकी ताकत….बचाव के लिए रात भर किया काम….हैवी क्रेन के जरिए साइलो हटाने का कार्य जारी..कलेक्टर,एसपी मौके पर मौजूद
बिलासपुर/मुंगेली।जिला मुंगेली सरगांव में ग्राम पंचायत रामबोड़ स्थित कुसुम प्लांट में जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू का कार्य रात भर से अनवरत जारी है। एसडीआरएफ, एन डीआरएफ, की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्य किया जा रहा है।
हैवी क्रेन के जरिए साइलो हटाने का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक, जिला सी ई ओ मौके पर उपस्थित होकर घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। साइलो ( कंटेनर) के सब स्ट्रक्चर हटाने का काम पूरा कर लिया गया है। आवश्यक सभी मशीनरी मौके पर आ चुकी है। जल्द से जल्द रेस्क्यू का काम पूरा कर लिया जाएगा।
जिला मुंगेली सरगांव में ग्राम पंचायत रामबोड़ स्थित कुसुम प्लांट में जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू का कार्य रात भर से अनवरत जारी है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक, जिला सीईओ मौके पर उपस्थित होकर घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। साइलो ( कंटेनर) के सब स्ट्रक्चर और राखड़ हटाने का काम पूरा कर लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
जिला मुंगेली सरगांव में ग्राम पंचायत रामबोड़ स्थित कुसुम प्लांट में जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू का कार्य रात भर से अनवरत जारी है। बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।