Blog

कृषि महाविद्यालय में आयोजित किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम….राष्ट्रीय सेवा योजना की पहल

बिलासपुर – आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बिलासपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अधिष्ठाता डॉ. आर.के.एस.तिवारी ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मतदान को महादान कहा।

छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ. तिवारी ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को मतदान के लिए प्रेरित करना हम सब की जिम्मेदारी हैं और हम सभी के व्यक्तिगत प्रयासों से समाज को एक नई दिशा मिलेगी। साथ ही समस्त स्वयंसेवकों को रासेयो कैप प्रदान करते हुए लोकतंत्र को मज़बूत बनाने के लिए जनहित में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने हेतु प्रेरित किया एवं मतदाता शपथ दिलाई। कार्यक्रम अधिकारी बालक इकाई अजीत विलियम्स ने लोकतंत्र के इस महापर्व में स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी के लिए अपील किया।

साथ ही मोबाइल एप्लीकेशन ‘वोटर हेल्पलाइन’ का उपयोग करके मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं सुधार करने के बारे में बताया और मतदान संबंधित गतिविधियों को मेरा युवा भारत पोर्टल में अपलोड करने हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के रासेयो स्वयंसेवक आकृति केसरवानी, अदिति केसरी, साक्षी वर्मा एवं नीतेश कुमार साहू ने मतदान के महत्व पर भाषण, स्लोगन तथा कविता पाठ प्रस्तुत किया। उक्त आयोजन में कार्यक्रम अधिकारी बालिका इकाई अर्चना केरकट्टा एवं अधिकारी – कर्मचारीगण एवम् समस्त स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *