Blog

कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर में कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन….

खासखबर बिलासपुर / कृषि–प्रचार प्रसार कार्यक्रम अंतर्गत नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर में कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया I कार्यक्रम का लाभ विभिन्न गाँव के 50 किसान और 25 कृषि सखिया ने लिया I

कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा कम्पोस्ट खाद एवं जैवक खाद का किस तरह से उपयोग कर, मृदा का स्वास्थ और शाश्वत खेती के लिए कैसे उपयोगी है, इसकी जानकारी देने की कोशिश की गयी I

बायो फ़र्टिलाइज़र (लिक्विड पी.एस.बी.) एवं बेंटोनाइट सल्फर जो मृद में एक प्रमुख पोषक तत्त्व और उनका उपयोग और फायदे क्या है ,ये जानकारी उपस्तिथ किसानों को प्रदान की गयी I


एन.एफ.एल. क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर के प्रभारी निशि रंजन दास कार्यक्रम में उपस्थित रहे,तथा कार्यक्रम के मुख्य अथिति कंपनी के राज्य प्रबंधक ओम पाल गुप्ता उपस्तिथ थे एवं प्रशिक्षण में किसानो को मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण में के.वि.के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी और विषय विशेषज्ञ डॉ शिल्पा कौशिक , डॉ. अमित शुक्लाजी और जयंत साहू उपस्थित थे I
प्रशिक्षण कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में डॉ अरुण त्रिपाठी द्वारा किसान की आय बदने हेतु कृषि में नयी तकनीकी आयाम के बारे में जानकारी दी गई l डॉ शिल्पा कौशिक द्वारा फसलों में एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन की जानकारी दी गयी । डॉ. अमित शुक्ला द्वारा फसलों में संतरा फल की उत्पादन तकनीक एवं खाद प्रबंधन की जानकारी दी गई और जयंत साहू ने फसलों में एकीकृत नाशी जिव प्रबंधन की जानकारी किसानो को बताये I

क्षेत्रीय प्रभारी बिलासपुर, निशि रंजन दासजी द्वारा कंपनी के विभिन्न उत्पाद जैसे आयातित डी. ए. पी., बेंटोनाइट सल्फर एवं विभिन्य प्रकार के कृषि रसायनो की जानकारी दी गयी I कंपनी के राज्य प्रबंधक ओम पाल गुप्ता द्वारा जैविक उर्वरको के उपयोग और उनके फायदे बताये गए, साथ ही मृदा परीक्षण करवाने के बारे में जानकारी दी तथा, कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर के माध्यम से निशुल्क मिट्टी जाँच करवाने हेतु किसानो को प्रोत्साहित किया गया l

कार्यक्रम में लगभग कुल 75 किसान/कृषि सखियाँ सम्मलित हुए जिनको तरल जैविक उर्वरक (किसान लिक्विड पी.एस.बी.) एवं किसान बेंटोनाइट सल्फर का मिनी कीट निशुल्क वितरण किया गया l कार्यक्रम के अंत में सहा.प्रबंधक बिलासपुर सुधीर पाटिल सभी उपस्थितियों के आभार प्रकट किये I उपस्थित सभी किसानो द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम को सराहा गया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *